उपराष्ट्रपति के लिए हरी फाटक और महाकाल क्षेत्र फिर चमकेगा
उपराष्ट्रपति कालिदास समारोह का शुभारंभ करने 12 नवंबर को उज्जैन आ रहे हैं

उपराष्ट्रपति श्री जयदीप धनखड़ 12 नवंबर 2024 को अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करने उज्जैन आ रहे हैं उपराष्ट्रपति दर्शन के लिए महाकाल मदिर भी जाएंगे। उपराष्ट्रपति शहर के जिन जिन रास्तों से गुजरेंगे वहां रंगरोग़न शुरू हो गया है जिसमें हरी फटक ब्रिज और महाकाल लोक व महाकाल मंदिर क्षेत्र भी शामिल है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू महाकाल मंदिर आई थी उसे वक्त भी पूरे मंदिर और महाकाल लोग क्षेत्र में महंगाई पुताई की गई थी।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को सुबह माननीय उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ के उज्जैन में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों व मार्ग का निरीक्षण प्रशासनिक अमले के साथ कर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम हेलीपैड पर निरीक्षण कर वहां अतिथियों के आगमन स्थल के आसपास ब्रांडिंग और आसपास ग्रास कटिंग किए जाने के निर्देश दिए गए।
महाकवि कालिदास की प्रतिमा भी चमकेगी
कालिदास अकादमी परिसर में महाकवि कालिदास की मूर्ति और उसके आसपास के पत्थरों की साफ सफाई और पॉलिश करने के निर्देश दिए गए । अकादमी परिसर में बन रहे कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ सफाई, रेलिंग की कलरिंग , वीआईपी रेस्टरूम और ग्रीन रूम में अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए गए।
महाकाल मंदिर वह महाकाल लोक में भी होगा रंग रोगन
कलेक्टर ने कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की गरिमा को ध्यान में रखते हुए फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। माननीय उपराष्ट्रपति महोदय का काफिला जहां से निकलेगा उस मार्ग की साफ सफाई और आसपास रंग रोगन का कार्य किया जाए। महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर कलेक्टर द्वारा श्री महाकाल लोक में पर्याप्त साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री गणेश कुमार धाकड़ एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
होटल संचालकों को अपनी दुकान के सामने रंगाई पुताई कराना होगा
- इंदौर रोड से हरी फाटक ब्रिज की तरफ आने वाले मार्ग के दोनों तरफ सर्विस रोड और डिवाइडर पर रंग-रोगन किया जाए।
- इंदौर रोड पर स्थित होटल संचालक की बैठक बुलाई जाए। संचालकों से कहा जाए कि वे सड़क किनारे स्थित अपनी होटल के क्षेत्र की साफ सफाई और रंग रोगन करवाएं।
- हरि फाटक ब्रिज के समीप स्थित वाहनों की पार्किंग स्थल पर रंग-रोगन और साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए।
हरिओम राय @ उज्जैन