indian railways news : पाताल पानी घुमाने वाली हेरिटेज ट्रेन अब सिर्फ शनिवार-रविवार को चलेगी
indian railways news : दीपावली पर लंबी दूरी के यात्रियों के तीन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

त्यौहार के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा
दीपावली के लिए ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नवंबर में तीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेने अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर और बीकानेर-सांई नगरशिर्डी-बीकानेर है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। बुकिंग 11 नवंबरसे प्रारंभ की गई है।
रतलाम, नागदा, उज्जैन से गुजरेगी अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल:
09423 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 13, 20,27 नवंबर को अहमदाबाद से रात 9.05 बजे चलकर 2.45 बजे रतलाम, 3.40 बजे नागदा, 5.20 बजे उज्जैन होकर बुधवार 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 09424 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 15, 22, 29 नवंबर को पटना से सुबह 6.45 बजे चलकर गुरुवार 4 बजे उज्जैन, 5.08 बजे नागदा, 6.05 बजे रतलाम होकर गुरुवार 12.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
रतलाम मंडल के नागदा, रतलाम से गुजरेगी बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल
04711 बीकानेर-बांद्राटर्मिनस 15 नवंबर से 27 दिसंबर तक बीकानेर से प्रति बुधवार को दोपहर 1.25 बजे चलकर गुरुवार 3.50 बजे नागदा, 4.55 बजे रतलाम होकर गुरुवार दोपहर 3.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल 16 नवंबर से 28 दिसंबरतक बांद्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवारशाम 6.20 बजे चलकर शुक्रवार 5.45 बजे रतलाम, 6.45 बजेनागदा होकर शनिवार 12.05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
शिर्डी की यात्रा के लिए सुविधाजनक, नागदा-उज्जैन स्टेशन से गुजरेगी
बीकानेर-सांई नगर शिर्डी-बीकानेर स्पेशल: 04715बीकानेर-साईनगर शिर्डी स्पेशल 18 नवंबर से 30 दिसंबर तक बीकानेर से प्रति शनिवार को 12.10 बजे चलकर रविवार 3.20 बजे नागदा, 4.40 बजे उज्जैन होकर रात 7 बजेसांई नगर शिर्डी पहुंचेगी। वापसी में04716 साईनगर-शिर्डी बीकानेरस्पेशल 19 नवंबर से 31 दिसंबरतक सांई नगर शिर्डी से प्रति रविवारको रात 7.35 बजे चलकर सोमवारसुबह 11.50 बजे उज्जैन, दोपहर 1.10 बजे नागदा होकर मंगलवार को पहुंचेगी।