डीपी धाकड़ के नेतृत्व में घोड़ारोज की समस्या के हल को किसानों ने किया आंदोलन

समाचार आज । रतलाम (राकेश पोरवाल)
रतलाम जिले में घोड़ारोज़ (नीलगाय) कीं बढती तादाद और बढते उत्पात से किसान परेशान है। इस समस्या को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ के नेतृत्व में कांग्रेस ने 24 फरवरी को पिपलौदा में एक जंगी आंदोलन किया।
किसानों इस प्रदर्शन में क्षेत्र के हजारों किसान यहां मौजूद थे। श्री धाकड़ और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा के साथ क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन को संबोधित किया और सरकार से घोड़ारोज नामक पशु से मुक्ति दिलाने की मांग की। इससे पूर्व भी जिले के जावरा,आलोट और रतलाम में किसानों ने नीलगाय की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया है।
दरअसल घोड़ारोज़ किसानों कि फसलों को चट कर रहे है। ये रात में झुंड में आकर पूरा खेत साफ कर देते है ऐसे में किसानों को रात में जागकर खेतो कि रखवाली करना पड़ रहा है। कई बार यह यह जानवर हमला भी कर रहे है जिससे कई किसान गंभीर घायल भी हुए है। सरकार के पास घोड़ारोज़ का स्थाई हल नहीं होने कि वजह से किसानों कि मुश्किलें और घोड़ारोज़ कि तादाद दिनोदिन बढती जा रही है।