देश-दुनियामध्यप्रदेश

NHM और विजाग स्टील प्लांट में बंपर बेकेंसी, तुरंत आवेदन करें

समाचार आज।

विभिन्‍न संस्‍थाओं केसाथ ही एनएचएम और विजाग स्‍टील प्‍लांट को भी तमाम पदों के लिए युवाओं की आवश्‍यकता है। विस्‍तृत जानकारी इस प्रकार है- NHM MP में माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 38 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश (NHM MP) ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 38 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 3 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशन : उम्मीदवारों का माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा होना चाहिए।

उम्र : कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 41 साल के बीच होना चाहिए।

वेतन : सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 45,000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : कैंडिडेट्स का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

इस प्रकार करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट @nhmmp.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर या नोटिफिकेशन पैनल पर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म को पूरा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।https://www.nhmmp.gov.in/WebContent/Vacancy/20230705173951805_MICRO%20BIOLOGIST%20adv.pdf

स्टील प्लांट में अप्रेंटिसशिप के 250 पदों पर भर्ती

विजाग स्टील प्लांट में ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिसशिप के 250 पद पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट vizagsteel.com पर जाकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

बीई/बीटेक ब्रांच : 200 पद

डिप्लोमा ब्रांच : 50 पद

शैक्षणिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ने साल 2021, 2022, 2023 में से किसी भी साल में इंजीनियरिंग की हो या डिप्लोमा पास किया हो। इसके साथ ही उसका एमएचआरडी एनएटीएस पोर्टल के साथ रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है। अगर रजिस्ट्रेशन न हो तो पहले mhrdnats.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें।

स्टाइपेंड : सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को इंजीनियरिंग ग्रेजुएट पद के लिए हर महीने 9 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। वहीं, डिप्लोमा इंजीनियरिंग पद के लिए 8 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस : कैंडिडेट्स को उनकी संबंधित ब्रांच के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान आरक्षण के नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। आवेदन करने के लिए mhrdnats.gov.in पर जाकर खुद को इनरोल कराएं और फिर फॉर्म भरें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक https://www.vizagsteel.com/code/tenders/GAT_TAT_2023-24.pdfकरें।

Related Articles

Back to top button