देश-दुनियाउज्जैनमध्यप्रदेश

महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर चल रही वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई

मोहन सरकार का बड़ा एक्शन , बाबा महाकाल के दरबार मे अब नही चलेगी लूट

महाकाल मंदिर समिति के 7 लोग पुलिस हिरासत में

उज्जैन । पिछले लंबे समय से महाकाल मंदिर समिती से जुड़े कुछ लोगों पर अनियमितता बरतने ओर पैसे लेकर दर्शन करवाने के कई विषय सामने आए जिसके बाद से ही मोहन सरकार द्वारा विषय को गम्भीरता से लिया जा रहा है।

26 दिसंबर को शासन ने मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को पद से हटाने के बाद पुलिस ने प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव, राजकुमार सिंह it सेल ,राजेंद्र सिसोदिया सभा मंडप प्रभारी, भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा सहित क्रिस्टल कंपनी के जितेंद्र पंवार और ओम प्रकाश माली को हिरासत में लिया।

बाहरी दर्शनार्थियों से ले रहे थे रुपए

सूत्रों के मुताबिक मंदिर समिति से जुड़े इन लोगों द्वारा बीते कई वर्षों से भस्मारती में विशेष दर्शन के नाम पर बाहरी प्रांतों के लोगों से पैसे लेकर नियम विरुद्ध दर्शन करवाने का खेल जारी रहा है । इनमें से कुछ लोगों द्वारा मंदिर समिति के दान के लिए जारी क्यूआर बारकोड तक को बदल दिया गया था जिसमे मंदिर समिति के नाम से स्वयं के बैंक खातों में ही दान के पैसे लेने का काम जारी था।

प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है मंदिर से कमाया धन

सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए सभी आरोपीयो के द्वारा मंदिर से कमाया गया धन प्रोपर्टी में इन्वेस्ट किया गया है। पुलिस द्वारा जारी जांच में आरोपीयों के खाते ओर चल अचल संपत्ति की जानकारी जल्द सामने आएगी।

महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था बेहतर, वाराणसी में भी तारीफ

Related Articles

Back to top button