देश-दुनिया

न्‍यू इयर में नहीं हो सकेंगे महाकाल के नजदीक से दर्शन

24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा

समाचार आज । उज्‍जैन

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्री महाकालेश्‍वर मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि 24 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वर्तमान में मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 1 से 4 और शाम 6 से 9 बजे तक 1500 रुपए की टिकट पर श्रद्धालु गर्भगृह में पूजन कर सकते हैं। इसके अलावा सुबह 6 से दाेपहर 1 बजे तक आम श्रद्धालु गर्भगृह में जलाभिषेक व पूजन-अर्चन कर सकते हैं।

शीघ्र दर्शन टिकट भी अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अब अपनी वेबसाइट के माध्यम से मंदिर में शीघ्र दर्शन के लिए काउंटर से मिलने वाली 250 रुपए की रसीद भी ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। वेबसाइट पर ऑनलाइन रसीद उपलब्ध कराने के लिए मंदिर प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है। इसके अलावा नई धर्मशाला को भी ऑनलाइन बुकिंग में शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button