मध्यप्रदेश

उज्जैन के कार्तिक मेले में हत्या के 3 आरोपियों के घर गिराए, कुल 9 में से 6 आरोपी गिरफ्तार

समाचार आज

उज्जैेन के कार्तिक मेले में मंगलवार रात हुई हत्या के आरोपियों के घर गुरुवार को बुलडोजर चला। 3 आरोपियों के मकानों के अवैध हिस्से गिरा दिए गए। नगर निगम और जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही आरोपियों के घर गिराने के संकेत दे दिए थे। गुरुवार को जब टीम कार्रवाई करने पहुंची, तो 3 थानों का पुलिस बल साथ रहा। किसी ने भी कार्रवाई का विरोध नहीं किया। हत्याकांड में अभी कुल 9 आरोपी हैं। इनमें एक नाबालिग है। पुलिस ने बुधवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 3 अभी फरार हैं। एसडीएम कल्याणी पांडेय का कहना है कि बाकी आरोपियों के घर भी चिह्नित कर गिराए जाएंगे।

कार्तिक मेले में बहन पर कमेंट्स और छेड़खानी का विरोध करने पर मौसेरे भाई की हत्या कर दी गई थी। मामले में बुधवार को दिन भर तनाव रहा। युवक का शव लेकर परिजन और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेला ग्राउंड में हंगामा किया। झूले में तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में महाकाल पुलिस ने 1 नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपी अभी फरार हैं।

पकड़ाए गए सभी आरोपी झूले के मालिक के परिवार के ही हैं। इनमें हेलावाड़ी निवासी आरिफ व खालिद की जगह पर अकील व शकील नाव वाले झूले का संचालन कर रहे थे। इन्हीं के परिवार के सलीम उर्फ सद्दाम (22) पिता शब्बीर निवासी जांसापुरा, सलमान (21) पिता मोहम्मद यासिन निवासी 40 क्वार्टर, इसराक (20) पिता असरार निवासी रिंगरोड जूना सोमवारिया, उस्मान (18) पिता शेरू निवासी जूना सोमवारिया, जीशान (18) पिता सैफू निवासी जूना सोमवारिया व एक आरोपी नाबालिग गिरफ्त में है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों में शामिल सलीम उर्फ सद्दाम ने बताया कि नाव वाले झूले पर लड़की और उसके परिवार के लोग झूला झूलने आए थे। इस दौरान लड़की को कुछ बोलने में आ गया। इस पर उसके घरवाले झगड़ा करने लगे। परिवार के एक युवक ने चांटा मार दिया। झूले पर मौजूद लड़कों ने फोन कर हमारे साथियों को बुलवाया और मौसेरे भाई के सीने में चाकू घोंप दिया। वो वहीं पर ढेर हो गया तो हम मौके से भाग गए। कार्तिक मेले में हुई हत्या के आरोपियों के घर गुरुवार को तोड़ने की कार्रवाई की गई। तीन आरोपी उस्मा8न हेला, अजहर और अकील के जूना सोमवारिया स्थित घरों को गुरुवार दोपहर तोड़ा गया है। एसडीएम कल्याेणी पाण्‍डेय ने बताया कि यह निर्णय कार्य अवैध था, इस कारण तोड़ा गया है। अन्यक आरोपियों की संप‍त्ति भी अवैध पाई जाती है तो उन पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button