उज्जैनमध्यप्रदेश

श्री महाकालेश्‍वर का नया अन्‍नक्षेत्र तैयार, चालू करने के लिए बनाई समिति

15 अगस्‍त से प्रारंभ करने की संभावना, प्रारंभ करने में आ रही समस्‍या दूर करेगी समिति

समाचार आज @ उज्‍जैन

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर का नया अन्‍न क्षेत्र बनकर तैयार है। अब इसे विधिवत रूप से प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए एक समिति का गठन भी किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि 15 अगस्‍त तक यह अन्‍नक्षेत्र प्रारंभ हो जायेगा।

मंदिर समिति का नया अन्‍न क्षेत्र महाकाल लोक के प्रवेश द्वार पर वाहन स्‍टैंड के पीछे बनाया गया है। नये अन्‍नक्षेत्र की बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार है। इसे प्रारंभ करने के लिए श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक ने एक आठ सदस्‍यीय समिति भी गठित की है जो अन्‍नक्षेत्र प्रारंभ करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करेगी।

समिति में यह सदस्‍य शामिल

  • केसी पाटीदार कार्यपालन यंत्री उज्‍जैन विकास प्राधिकरण,
  • शैलेंद्र जैन उपयंत्री उज्‍जैन विकास प्राधिकरण,
  • आरके तिवारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी महाकाल मंदिर समिति,
  • अभिषेक उपाध्‍याय प्रभारी अधिकारी स्‍टोर शाखा महाकाल मंदिर,
  • गोपाल सिंह कुशवाह झोनल प्रभारी महाकाल मंदिर,
  • मिलिंद वैद्य प्रभारी महाकाल नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र,
  • राजेंद्र सिसौदिया प्रभारी सत्‍कार शाखा महाकाल मंदिर,
  • मनीष तिवारी सहायक प्रभारी महाकाल नि:शुल्‍क अन्‍न क्षेेत्र।

नए अन्‍नक्षेत्र में खास क्‍या

  • श्री महाकालेश्‍वर मंदिर का नया अन्‍न क्षेत्र त्रिवेणी संग्रहालय के सामने बनी पार्किंग के पीछे करीब 11 हजार वर्गफीट की जमीन पर बना है।
  • दो मंजिला अन्‍नक्षेत्र भवन की लागत करीब 18 करोड़ रुपए है।
  • अग्रवाल ग्रुप के चैयरमेन विनोद अग्रवाल द्वारा इसका निर्माण करवाया गया है।
  • नवंबर 2021 में श्री अग्रवाल ने अपनी माताजी चमेली देवी की स्‍मृति में इसे बनवाने की मंदिर समिति को सहमति दी थी।उस वक्‍त इसकी लागत करीब 8 करोड़ थी। बाद में सुविधाओं में इजाफा होने के कारण लागत बढ़़कर 18 करोड़ तक पहुंच गई।
  • इस अन्‍नक्षेत्र की खास बात यह है कि देश के धार्मिक स्‍थलों में यह सबसे बड़ा अन्‍नक्षेत्र होगा।
  • इसमें सामान व भोजन सामग्री लाने ले जाने के लिए लिफ्ट लगाई जा रही है।
  • अन्‍नक्षेत्र पूरी तरह एयरकूल्‍ड है और करीब एक हजार से अधिक दर्शनार्थियों को एकसाथ भोजन कराया जा सकेगा।
  • वीआईपी के लिए अलग भाेजनकक्ष है, जिसमें एक समय में 50 लोगों को भोजन कराया जा सकेगा।
  • भोजनशाला भी अत्‍याधुनिक है और सुविधाजनक मशीनों की मदद से भोजन तैयार होगा।

Related Articles

Back to top button