टीवी-सिनेमा

बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर की 257 करोड़ की ओपनिंग

समाचार आज
फिल्म आरआरआर को पूरी दुनिया में जबरदस्त ओपनिंग मिली है। पहले ही दिन फिल्म ने 257 करोड़ का बिजनेस किया, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग-डे कलेक्शन है। विदेश में भी आरआरआर की धूम है, ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने हॉलीवुड की बैटमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। ओवरसीज में फिल्म की कमाई 78 करोड़ रुपए है। 550 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म को अकेले आंध्रप्रदेश और दूसरे तमिल स्टेट्स में 120 करोड़ की ओपनिंग मिली है, ये भी किसी एक स्टेट के लिहाज से रिकॉर्ड कलेक्शन है।
मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि आरआरआर ने ओपनिंग-डे पर ही 257 करोड़ रुपए से ज्यादा का वल्र्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। मनोबाला ने फिल्म को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि आरआरआर दुनियाभर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है। बता दें कि, एसएस राजामौली की बाहुबली ने पहले दिन वल्र्ड वाइड 75 करोड़ और बाहुबली 2 ने 217 करोड़ की कमाई की थी। इस हिसाब से आरआरआर ने बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। आरआरआर का डायरेक्शन भी राजामौली ने ही किया है।

Related Articles

Back to top button