देश-दुनिया

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान बालकनी गिरी, नीचे खड़े युवक की मौत

3 बच्चों समेत 10 घायल, गैलरी जर्जर थी दर्शनार्थियों का लोड बढ़ने से हुआ हादसा

समाचार आज @ अहमदाबाद

भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा के दौरान अहमदाबाद के दरियापुर काडियानाका रास्ते में एक गंभीर हादसा हो गया। मंगलवार 20 जून को जिस वक्‍त रथयात्रा निकल रही थी उस वक्‍त एक इमारत की दूसरी मंजिल की बालकनी का हिस्सा गिर गया। इसकी चपेट में आकर रथयात्रा के दर्शन कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। 3 बच्चों समेत 10 लोग घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा सुबह 7.40 बजे निकली थी। शाम 5 बजे तीनों रथ दरियापुर पहुंचे। यहां इन्हें एक मंदिर के पास करीब 15 मिनट रोका गया। पूजा-अर्चना के बाद ये रवाना हुए। जब ये कडियानाका इलाके में पहुंचे तो यह हादसा हो गया। हालांकि, अब रथयात्रा कडियानाका से रवाना हो गई है।

घायलों का अस्‍पताल में इलाज जारी

इस हादसे के पीछे अहमदाबाद महानगर पालिका की लापरवाही भी सामने आई है। रथ यात्रा मार्ग के सभी खतरनाक और जर्जर घरों को नोटिस दिया जाना था। लेकिन जांच के बाद भी इस मकान के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था तब महानगर पालिका की टीम नोटिस लेकर घर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button