कुत्ते से नाराज व्यक्ति ने पत्नी, बेटा-बेटी को काट डाला, फिर खुद भी जान दे दी

उज्जैन जिले के बड़नगर की घटना, पारिवारिक कलह भी हो सकती है वजह
समाचार आज @ उज्जैन
उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटा-बेटी को तलवार से काटकर निर्ममता से मार डाला। बाद में खुद का गलाकर अपनी भी जान दे दी। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी ने शराब पी रखी थी। उसने कुत्ते को मारने से रोकने पर परिवार पर हमला कर दिया। छत कूदकर भाग निकले दो बेटों ने पूरी घटना की जानकारी अन्य लोगों व पुलिस को दी।

बड़नगर तहसील के बालोदा गांव में रविवार तड़के की घटना बताई गई है। रविवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बालोदा में रहने वाले दिलीप पवार पर कुत्ता भौंक रहा था। गुस्से में आकर वह घर से तलवार लेकर कुत्ते को मारने के लिए दौड़ा। पत्नी गंगा ने समझाया तो दिलीप ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बेटी 17 साल की बेटी नेहा, 14 साल के बेटे योगेंद्र को भी तलवार से हमला कर मार डाला। घर में मौजूद दो और बेटे छत पर भागे और वहां से कूदकर भाग गये। बाद में दिलीप ने भी तलवार से अपना गला काटकर खुदकुशी कर ली। जान बचाकर भागे बच्चों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर मकान में घुसी। अंदर पति, पत्नी और उनके दोनों बच्चों के शव पड़े थे। हर तरफ खून फैला था। FSL टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

बच्चों ने बताया सट्टा भी खेलते थे पिता
पिता से जान बचाकर भागे दो बच्चे दिलीप और बुलबुल ने बताया कि घटना के वक्त पिता शराब के नशे में थे। वे आयेदिन सट्टा भी खेलते थे। दोनों पिता के हमले में घायल भी हुये हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आशंका है कि इतना बड़ा हत्याकांड सिर्फ कुत्ते के भौंकने के गुस्से की वजह से नहीं हो सकता। पूरे मामले में पारिवारिक कलह की आशंका भी पुलिस ने जताई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।