Suicide: पति घर लौटा तो फंदे पर लटकी मिली पत्नी
Suicide: पति ने बताया कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी

Suicide: उज्जैन के इंदौररोड त्रिवेणी के समीप रहने वाली महिला का पति 23 नवंबर की देर रात को घर लौटा तो पत्नी को फंदे पर लटका पाया। उज्जैन की नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौररोड त्रिवेणी क्षेत्र में रहने वाली गीताबाई (50) द्वारा फांसी लगाने की सूचना पति रामचंद्र द्वारा दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पति ने बताया कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना के समय वह नल फिटिंग का काम करने गया था। बेटा मजदूरी करता है, वह भी घर नहीं था। गीता ने खुद की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई है। पुलिस ने मामले मर्ग कायम किया है।
एक और व्यक्ति ने फांसी लगाई
मामला महाकाल थाना क्षेत्र के गौंड बस्ती का है। यहां रहने वाले माणकचंद पिता लक्ष्मण (40) ने रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। परिजनों ने बताया कि शराब पीने का आदी हो चुका था। रात में भी नशा कर घर लौटा था। काम धंधे पर नहीं जाता था। घटनास्थल के कमरों को सील किया गया है।
बालगृह की खिडक़ी तोडक़र भागे तीन नाबालिग
उज्जैन में बालगृह की खिडक़ी तोडक़र 24 नवंबर की शाम तीन बच्चे भाग निकले। जिनकी तलाश की जा रही है। बालगृह की ओर से पुलिस को सूचना दी गई है। उज्जैन के देवासरोड लालपुर स्थित बालगृह में नाबालिग बच्चों को रखा जाता है। जिसमें घरों से भागे और लावारिस मिलने वाले शामिल होते है। तीन बच्चे लापता दिखाई देने पर उनकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान सामने आया कि तीनों जिस कमरे में रहते थे, वहां की खिडक़ी तोडक़र भाग निकले है। फरार हुए बच्चों में एक मुंबई का रहने वाला है और दो राजस्थान के निवासी है। राजस्थान के दो बच्चों को शाजापुर पुलिस ने बालगृह भेजा था। बालगृह की ओर से मामले की सूचना नागझिरी थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस देवासरोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बच्चों का सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है।