उज्जैनमध्यप्रदेश

चौथी की छात्रा के साथ स्कूल में बुजुर्ग ने किया बेड टच

घर तक पहुंच गया तो घबरा गई बच्ची, पता चलते ही परिजनों ने पकडक़र पुलिस को सौंपा

समाचार आज । उज्जैन

उज्जैन में एक चौथी कक्षा की छात्रा के साथ बुजुर्ग द्वारा बेड टच का मामला सामने आया है। स्कूल में किताब-गाइड देने के बहाने पहुंचे बुजुर्ग ने बच्ची के साथ यह हरकत की है।
उज्जैन के चिमनगंज पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली 10 वर्षीय बालिका इंदिरानगर के सरकारी स्कूल में कक्षा चौथी की छात्रा है। घटना के दिन सुबह स्कूल में कापी-किताब और ड्रेस वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। स्कूल में एक बुजुर्ग किताब-गाइड देने के लिये पहुंचा था। उसने छात्रा का गलत तरीके से हाथ पकड़ा। छात्रा उस वक्त कुछ समझ नहीं पाई। उसके बाद दोबारा से वृद्ध ने छात्रा को क्लास में जाते वक्त रोका और गलत तरीके से छूने लगा। छात्रा ने क्लास टीचर से शिकायत करने की कोशिश की। टीचर वितरण कार्यक्रम में मशगूल थी।

घर तक पहुंच गया आरोपी

दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने पर छात्रा घर जाने के लिये निकली। वृद्ध भी बच्ची के पीछे-पीछे उसके घर पहुंच गया। जिसे देख छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी। आसपास के लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर वृद्ध की घेराबंदी की, उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। जिसे चिमनगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। जांच के बाद रात में आरोपी लक्कडग़ंज निवासी सीताराम सेन उम्र 52 वर्ष को गिरफ्तार कर मामले में छेड़छाड़ और बालको का संरक्षण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button