ujjain crime update : मां की फटकार के बाद घर से भागी दो नाबालिग बहने
ujjain crime update : पुलिस ने तीन दिन बाद दोनों को आगर से ढूंढ निकाला

ujjain crime update : उज्जैन से 8 दिसंबर को लापता हुई दो नाबालिग बहने तीन दिन बाद 11 दिसंबर की रात आगर से मिल गई। दोनों के मंगलवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराये गये और परिजनों के सुपुर्द किया है। दोनों मां की फटकार के बाद घर से भाग निकली थी।
उज्जैन की चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि तिरुपति सॉलिटर में रहने वाली दो नाबालिग बहनें शुक्रवार को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी। मामला नाबालिग से जुड़ा होने पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी। रविवार रात दोनों के आगर महिला थाने पर होने की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को उज्जैन लाया गया।
पहले इंदौर गई, फिर आगर पहुंच गई पूछताछ करने पर सामने आया कि मोबाइल चलाने पर मां ने फटकार लगाई थी। जिसके चलते दोनों घर से पहले इंदौर पहुंची, जहां एक दिन घूमने के बाद आगर पहुंचे थे। जहां से आगे रिश्तेदारों के यहां जाने की फिराक में थे, लेकिन पैसे खत्म होने पर घबरा गये थे। लोगों ने पुलिस थाने भेज दिया था। जहां से मां को फोन लगाया।
तिरपाल काटकर बदमाश चुरा ले गये 20 पेटी शराब
उज्जैन में 11 दिसंबर की रात चिंतामण ब्रिज के नीचे लोडिंग बोलेरो पिकअप की तिरपाल काटकर बदमाशों ने 20 पेटी शराब की चोरी कर ली। चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उज्जैन की चिंतामण गणेश थाना पुलिस ने बताया कि भोपाल से लोडिंग पिकअप में शासकीय शराब भरकर अमित पिता ओमप्रकाश शर्मा निवासी भोपाल जावरा के लिये रवाना हुआ था। रात 11 बजे उसने चिंतामण ब्रिज के नीचे पिकअप खड़ी की और खाना खाने चला गया। लौटकर आने पर तिरपाल कटी थी। जिसमें रखी शराब की पेटियों में से 3 पेटी गोल्ड लेबल और 17 पेटी रेड लेबल शराब की चोरी हो चुकी थी। चालक अमित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों की शिकायत पर 2 लाख कीमत की शराब चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया गया है। ब्रिज और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस को यह आशंका भी है कि वारदात किसी दूसरे थाना क्षेत्र में तो नहीं हुई है, जिसका पता चालक को यहां पहुंचकर लगा है। मामले में थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई का कहना था कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।