तांत्रिक ने मंदबुद्धि युवती को बनाया शिकार

पूजा के बहाने कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया, पीडि़ता होश में आई तब खुला राज
समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन में देवासरोड़ स्थित प्रेम रेसिडेंसी में 21 साल उम्र की बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का घटनाक्रम सामने आया है। चार दिन पहले हुए इस घटनाक्रम के बाद मंगलवार की रात नागझिरी थाने में अपराध दर्ज किया गया है। एक कथित तांत्रिक को प्रेम रेसिडेंसी में रहने वाले परिवार ने अपने घर में पूजा करने के लिए बुलाया, पूजा के बहाने उसने परिवार की बालिका के साथ दुष्कर्म कर डाला।
उज्जैन शहर के नागझिरी थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक यह घटनाक्रम 23 अप्रैल का है। प्रेम रेसिडेंसी में रहने वाले परिवार की 21 साल की बालिका कॉलेज में पढ़ाई करती है, यह बालिका मंदबुद्धी है। इस बालिका की बुद्धी तीक्ष्ण हो जाए, इसके लिए परिवार के लोग तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे थे। बालिका की मां को कहीं से देवास जिले के बरोठा के नजदीक आक्या गांव में रहने वाले तांत्रिक राजकुमार उर्फ गोविंद गुरू पिता गिरधारीलाल के बारे में पता चला। परिवार ने तांत्रिक गोविंद गुरू से संपर्क किया।
मां से ही बंद करवाया दरवाजा
बालिका के लिए पूजा करने उज्जैन पहुंचे गोविंद ने काफी देर तक तंत्र-मंत्र का ढोंग किया और इसके बाद उसने बालिका को कमरे में अकेला छोड़कर परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाल दिया। बाहर जाते वक्त उसने बालिका की मां से ही कमरे का दरवाजा बंद करवाया। बाहर बालिका की मां अपनी बेटी के ठीक होने की दुआ कर रही थी, भीतर शैतान तांत्रिक गोविंद बालिका को अपनी हवश का शिकार बना रहा था।
नशीली वस्तु पिला दी थी
उसने बालिका को पानी में घोलकर कोई नशीली वस्तु पिला दी थी। तांत्रिक के घर से चले जाने के बाद जब बालिका को होश आया तो उसने अपने साथ हुए अपराध की जानकारी परिवार के लोगों को दी। परिवार के लोगों ने इस मामले में नागझिरी पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने कथित तांत्रिक गोविंद गुरू को हिरासत में भी ले लिया है।