अध्यात्मउज्जैन

इंदौर से आधी रात को चलेगी भस्मारती एक्सप्रेस बस

यू-20 सम्‍मेलन में महापौर ने इंदौर में बताई दर्शनार्थियों को मंदिर तक लाने-ले जाने की योजना

समाचार आज

उज्‍जैन में श्री महाकालेश्‍वर ज्योतिर्लिंग की सुबह होनेवाली भस्‍मारती के दर्शन के लिए आधी रात को इंदौर से एक इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी की जा रही है। इस बस का नाम भी भस्‍मारती एक्‍सप्रेस दिया गया है। यह बस उन लोगों के लिए सुविधाजनक साबित होगी जो देश-विदेश के विभिन्‍न शहरों से आकर इंदौर में ठहरते हैं और दर्शन के लिए उज्‍जैन आते हैं। बस की मदद से वे सीधे महाकाल मंदिर के दरवाजे पर ही पहुंचेंगे।

हम आपको बता दें कि भूतभावन भगवान महााकाल के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। अधिकतर लोग इंदौर रुकते हैं और प्रतिदिन अलसुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए रात को ही उज्‍जैन आ जाते हैं। इस कारण देर रात ही आरती के लिए भक्तों की लाइन लगना शुरू हो जाती है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अब उज्जैन नगर निगम ने भस्मारती एक्सप्रेस शुरू करने की तैयारी है। जो श्रद्धालुओं को भस्मारती के समय अनुसार इंदौर से लेकर उज्जैन जाएगी और वापस उन्हें इंदौर लाकर छोड़ेगी।

(अर्बन-20) सम्मेलन में महापौर ने दी जानकारी

दरअसल, इंदौर में गुरुवार को यू-20 (अर्बन-20) सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें देश के अलग-अलग शहर के मेयर शामिल हुए। उज्जैन के मेयर मुकेश टटवाल भी सम्मेलन के लिए इंदौर गये थे। जहां उन्‍होंने भस्मारती एक्सप्रेस के बारे में जानकारी दी। इसे लेकर उनकी इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भी चर्चा हुई है। मुकेश टटवाल ने कहा भस्मारती एक्सप्रेस के रूप में हम इलेक्ट्रिक बस का संचालन करेंगे। सं‌भवत: अगले महीने तक यह शुरू हो जाएगी। इसका किराया अभी निर्धारित नहीं किया है। लेकिन यह न्यूनतम ही रहेगा और पूर्णत: सुविधाजनक रहेगी।

फिलहाल एक बस चलेगी

महापौर श्री टटवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस के रूप में ये भस्मारती एक्सप्रेस होगी और सं‌भवत: अगले महीने तक हम इसका संचालन शुरू कर देंगे। इसका किराया अभी निर्धारित नहीं किया है लेकिन इसका किराया भी न्यूनतम रहेगा और ये पूर्णत: सुविधाजनक रहेगी। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होगी। शुरुआत में एक बस रहेगी। फिर आवश्यकतानुसार बसों की संख्या बढ़ाते जाएंगे।

ये होगा फायदा

भस्मारती एक्सप्रेस की शुरुआत से श्रद्धालुओं को अत्यधिक फायदा होगा। पहला तो ये कि उन्हें इंदौर से भस्मारती के समय अनुसार बस की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्हें इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बस सीधे मंदिर के गेट पर उतारेगी। इससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। फिलहाल उज्जैन बस स्टैंड पर ही बस श्रद्धालुओं को उतार देती है और वहां से पैदल या अन्य साधनों की मदद से श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते हैं। भस्मारती के लिए श्रद्धालुओं को देर शाम या दिन में ही उज्जैन पहुंचना पड़ता है, क्योंकि रात के समय ऐसा कोई साधन नहीं है जो भस्मारती के समय उन्हें सीधे मंदिर तक पहुंचा दे। अलसुबह करीब 4 बजे भस्मारती होती है।

Related Articles

Back to top button