अक्षय के शिव स्वरूप पर महाकाल पुजारियों की आपत्ति

OMG-2 के निर्माता-निर्देशक को चेतावनी:कहा- अच्छा होगा आपत्तिजनक डायलॉग्स-शॉट्स रिलीज से पहले ही हटा लें
समाचार आज । उज्जैन
भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ओह माई गॉड – 2 (OMG-2) पर आपत्ति जताई है। पुजारियों का कहना है कि फिल्म में जो भी सनातन धर्म के प्रति आपत्तिजनक सीन, डायलॉग्स हो तो उन्हें पहले ही हटा लें। इसमें पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में दिखेंगे। हम आपको बता दें कि मूवी ओह माई गॉड – 2 की अधिकतर शूटिंग उज्जैन और महाकालेश्वर मंदिर के आसपास हुई है।
मूवी ओह माई गॉड – 2 का टीजर 11 जुलाई को रिलीज हुआ है। इसमें अक्षय कुमार लंबी जटाएं और माथे पर भस्म लगाए भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी जिस पर सेंसर बोर्ड ने रिलीज पर रोक लगा दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। रिव्यू कमेटी के विचार के बाद सेंसर बोर्ड अंतिम निर्णय करेगा। फिल्म के कई शॉट उज्जैन में फिल्माए गए हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी और महाकाल सेना के प्रमुख पुजारी महेश शर्मा ने कहा, फिल्म रिलीज होने के बाद सनातन धर्म से जुड़े विवाद सामने आए तो महाकाल सेना इसका विरोध करेगी। इससे अच्छा होगा कि पहले से आपत्तिजनक शॉट्स – डायलॉग्स पहले ही हटा लिए जाएं। साधु-संतों को दिखाकर फिल्म रिलीज की जाए।
फिल्म में बताया कि शिव पर रख विश्वास
टीजर की शुरूआत पंकज त्रिपाठी की आवाज से होती है। वे कहते हैं, ‘ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है। पर, भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता है। फिर चाहे वो नास्तिक कांजी लाल मेहता हो या फिर आस्तिक कांति शरण मुद्गल।’ इसके बाद शिव के रूप में अक्षय की एंट्री होती है। वे कहते हैं, ‘रख विश्वास तू है शिव का दास।’ ‘OMG 2’ में अरुण गोविल भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। अरुण गोविल ने ही रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाई थी।
अक्टूबर 2021 में उज्जैन में हुई थी फिल्म की शूटिंग
अक्टूबर 2021 में OMG-2 की शूटिंग उज्जैन में एक हफ्ते तक चली थी। शूटिंग मंदिर परिसर, गर्भगृह, नंदी हॉल और गणेश मंडपम में की गई थी। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी पर मंदिर की अलग – अलग लोकेशन में शॉट फिल्माए गए थे। मंदिर में मार्केट का सेट लगाया गया था। मंदिर समिति को इसके लिए 51 हजार रुपए किराया मिला था। कम किराए और फिल्म यूनिट के लिए प्रवचन हॉल में खाना बनाने पर महंत अवधेश पुरी महाराज ने सवाल उठाए थे।