देश-दुनियासरोकार

MP पुलिस में कॉन्स्टेबल के 7090 पद पर निकली भर्ती, 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

समाचार आज

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस में कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 7090 और कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 321 पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स 26 जून से 10 जुलाई 2023 के बीच ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार 26 जून से 15 जुलाई तक हो सकेगा। फर्स्ट फेज की चयन परीक्षा के लिए कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट होगा। यह परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी।​​

किस पद के लिए कितनी पोस्‍ट

कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी : विशेष सशस्त्र बल- 2646 पोस्ट।
कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी : विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर – 4444 पोस्ट।
कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी : रेडियो ऑपरेटर – 321 पोस्ट।

शैक्षणिक योग्यता

  • जनरल, SC और OBC उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास और ST कैंडिडेट्स 8वीं पास होना चाहिए।
  • कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। साथ ही पॉलिटेक्निक या ITI से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल्स और हार्डवेयर, कंप्यूटर, हार्डवेयर टेलीकम्युनिकेशन, इस्ट्रूमेंट मैकेनिक या IT इंजीनियरिंग में दो साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो।

आयु-सीमा

  • भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बीच तय की गई है, लेकिन सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।
  • मध्यप्रदेश के अनारक्षित वर्ग एवं दूसरे राज्यों के सभी वर्ग के कैंडिडेट्स- 33+3= 36 साल।
  • मध्यप्रदेश के EWS ‌वर्ग- 33+3= 36 साल।
  • सभी वर्गों की महिला कैंडिडेट्स- 38+3= 41 साल।
  • मध्यप्रदेश के SC,ST और OBC- 38+3= 41 साल।

आवेदन फीस

  • अनारक्षित वर्ग के लिए- 500 रुपए।
  • MP के SC, ST, OBC और EWS वर्ग के लिए- 250 रुपए।

शारीरिक योग्यता :पुरुष कैंडिडेट्स की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। छाती कम से कम 81 सेमी चौड़ी होना चाहिए। वहीं, महिला कैंडिडेट्स की लंबाई कम से कम 155 सेमी होनी चाहिए।

दौड़- अंकों का बंटवारा 0 से 40 तक अलग-अलग हिस्सों में किया है। पुरुष कैंडिडेट्स को 198.3 सेकेंड से अधिक लगते हैं तो 0 अंक मिलेगा। 196.4 से 198.3 सेकेंड तक दौड़ पूरी करने पर 1 अंक मिलेगा। 126.1 सेकेंड से कम और 124.2 सेकेंड तक या पूरी दौड़ करने पर 40 अंक मिलेंगे। महिला उम्मीदवार को 261.8 सेकेंड से अधिक समय लगता है तो 0 अंक मिलेगा।

लंबी कूद- 0 से 30 अंक में बांटा गया है। पुरुष कैंडिडेट्स को 2.96 मीटर से कम कूद पर 0 अंक मिलेगा। 3.05 से 2.96 मीटर तक कूद पर 1 अंक मिलेंगे। 5.57 मीटर या इससे अधिक कूद पर 30 अंक मिलेंगे। महिला उम्मीदवार को 2.04 मीटर से कम कूद पर 0 अंक मिलेगा। 2.12 से कम और 2.04 मीटर तक कूद पर 1 अंक मिलेगा। 4.36 मीटर या इससे अधिक कूद पर 30 अंक मिलेंगे।

गोला फेंक- पीपीटी के तहत पुरुष उम्मीदवार के लिए गोले का वजन 7.26 किलोग्राम और महिला के लिए 4 किलोग्राम होगा। पुरुष उम्मीदवार को 3.83 मीटर से कम गोला फेंक पर 0 अंक मिलेगा। 4 से कम और 3.83 मीटर तक गोला फेंक पर 1 अंक मिलेगा। 8.76 मीटर या इससे अधिक गोला फेंक पर 30 अंक मिलेंगे। महिला उम्मीदवार को 2.85 मीटर से कम गोला फेंक पर 0 अंक मिलेगा। 3 से कम और 2.85 मीटर तक फेंकने पर 1 अंक मिलेगा। 7.20 मीटर या इससे अधिक फेंक पर 30 अंक मिलेंगे।

ऐसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट

कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) की अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा (कुल 100 अंक) और फिजिकल प्रोफिशिएंसी टेस्ट (PPT – कुल 100 अंक), दोनों के अंक मिलाकर तैयार की जाएगी। इसमें पीपीटी में 800 मीटर दौड़ के अधिकतम 40 अंक, लंबी कूद और गोला फेंक के अधिकतम 30-30 अंक तय हैं।

फर्स्ट फेज लिखित परीक्षा के कटऑफ अंकों के आधार पर 7 गुना उम्मीदवारों को अगले फेज के लिए चुना जाएगा। पीपीटी में सफल होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे। कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक लाने होंगे, लेकिन इस पद के लिए पीपीटी के अंक फर्स्ट फेज के अंक के साथ नहीं जोड़े जाएंगे, केवल क्वालिफाइंग राउंड होगा। जनरल ड्यूटी के समान 100 अंकों की लिखित परीक्षा के अलावा 100 अंक की प्रायोगिक परीक्षा यानी तकनीकी परीक्षा भी होगी। दोनों प्राप्त अंकों के योग के आधार पर अंतिम मेरिट तैयार होगी।​​​​​

यह हाेगा सिलेबस

जनरल ड्यूटी और रेडियो ऑपरेटर दोनों के लिए फर्स्ट फेज में लिखित परीक्षा में हिंदी भाषा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। दो घंटे में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 40 अंक के सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 अंक के बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरूचि के और 30 अंक के विज्ञान एवं सरल अंक गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 1 अंक का होगा।

कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए तकनीकी परीक्षा भी अधिकतम 100 अंक की होगी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल्स और हार्डवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर (कंप्यूटर एप्लीकेशन नहीं) टेली कम्युनीकेशन, इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक या सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियर के क्षेत्र में 2 वर्ष सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

रक्षा मंत्रालय के जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में निकली 200 पदों की भर्ती

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री, खमरिया, जबलपुर ने डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन जारी करके एओसीपी ट्रेड प्रोसेसिंग ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज ट्रेनिंग/मिलिट्री एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग और हैंडलिंग में एक्सपीरियंस वाले युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं।

यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। शुरुआत में यह भर्ती एक साल के लिए होगी। इसे बाद में चार साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 है। डेंजर बिल्डिंग वर्कर के पद पर भर्ती होने के बाद मिलिट्री एक्सप्लोसिव और एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग और हैंडलिंग का काम करना होगा।

आयु-सीमा : 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। ओबीसी, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इस कैटेगरी के लिए आवेदन फ्री है।

वैकेंसी डिटेल्स

अनारक्षित- 80 पद

ओबीसी-एनसीएल- 30 पद

एससी- 30 पद

एसटी- 40 पद

ईडब्ल्यूएस- 20 पद

एक्स सर्विसमैन- 20 पद

सिलेक्शन प्रोसेस : ITI में मिले स्कोर और ट्रेड टेस्ट/प्रैक्टिकल टेस्ट के जरिए सिलेक्शन किया जाएगा। ट्रेड टेस्ट का आयोजन खमरिया में ही होगा।

सैलरी : सिलेक्शन के बाद कैंडिडेट्स को 19,900 रुपए+डीए दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

ऑर्डनेंस फैक्ट्री में डेंजर बिल्डिंग वर्कर पद पर आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है। आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजें- The General Manager, Ordnance Factory Khamaria, District: Jabalpur, Madhya Pradesh, Pin -482005.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर समेत 261 पदों पर भर्ती

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, एयर सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर समेत 261 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 13 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- 86 पद
एयर वर्थनेस ऑफिसर- 80 पद
एयर सेफ्टी ऑफिसर- 44 पद
लाइवस्टॉक ऑफिसर- 6 पद
पब्लिक प्रोसिक्यूटर- 23 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर- 5 पद
असिस्टेंट इंजीनियर- 3 पद
प्रिंसिपल ऑफिसर- 1 पद
सीनियर लेक्चरर- 3 पद
असिस्टेंट सर्वे ऑफिसर- 7 पद

अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 25 रुपए शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है।

NHAI में 50 पदों पर निकली वैकेंसी

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) में 50 पदों पर वैकेंसी निकली है। योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।

आयु-सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस : कैंडिडेट्स का सिलेक्शन यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा (ईएस) परीक्षा (सिविल), 2022 में फाइनल मेरिट (लिखित परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी : 15,600 रुपए से लेकर 39,100 रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nhai.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: होम पेज पर वैकेंसी टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: उप प्रबंधक (तकनीकी) ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।
  • स्टेप 4: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • स्टेप 5: आवेदन जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: फिर इसे डाउनलोड कर लें।

इंडियन आर्मी में नौकरी का मौका

इंडियन आर्मी ने 10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम- 50 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके जरिए 90 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स 30 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता : कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ कक्षा 12वीं पास की हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयु सीमा : सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु साढ़े 16 से साढ़े 19 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी : चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस : योग्य उम्मीदवारों का चयन जेईई मेंस 2023, मेडिकल एग्जामिनेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन : इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button