Uncategorized

चाइना डोर एक बार फिर बनी जान की दुश्मन….

इंदौर में शनिवार शाम प्रतिबंधित चायनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया। युवक रास्ते से गुजर रहा था, इसी दौरान मांझे से उसका गला कट गया। राहगीरों ने उसे घायल देखा, तो अस्पताल पहुंचाया। घटना कमिश्नर ऑफिस के सामने रीगल ब्रिज पर हुई। फिलहाल, डॉक्टरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।

मामला शनिवार शाम करीब 6 बजे का है। 30 वर्षीय मुलायम पुत्र भैयालाल कुरमी निवासी नंदानगर ऑफिस के काम से जा रहा था। इसी बीच हवा में आई चायना डोर उसके गले में उलझ गई, और गले से खून का फव्वारा फूट पड़ा। मुलायम ने जब डोर से बचने के लिए हाथ आगे किया, तो उंगलियां भी कट गईं। जिसके बाद वहां भीड़ लग गई और एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से मुलायम को अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों के मुताबिक उसका एक्स-रे करवाया है। वो अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। मुलायम रीगल के पास ही एक ऑफिस में नौकरी करता है।

Related Articles

Back to top button