मध्यप्रदेश

राइफल साफ करते वक्‍त गोली चली, पत्रकार की मौत

315 बोर की लोडेड राइफल साफ करते वक्‍त दब गया ट्रिगर

समाचार आज @ ग्‍वालियर

अपनी 315 बोर की लोडेड राइफल साफ करते वक्‍त अचानक ट्रिगर दब गया और पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार सुुबह ग्‍वालियर की दर्पण कॉलोनी में हुई है। ट्रिगर दबते ही गोली युवक के सिर को चीरते हुए निकल गई। घटना शनिवार सुबह दर्पण कॉलोनी की है। घटनास्थल पर ही पत्रकार की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को निगरानी में लिया है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि यह हादसा है या खुदकुशी।

हादसे के शिकार अभिषेक सक्‍सेना केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ।

ग्‍वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में रहने वाले अभिषेक सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना उम्र 34 वर्ष के साथ यह घटना हुई है। अभिषेक एक मासिक पत्रिका के संपादक हैं और मैरिज गार्डन संचालक भी हैं। शनिवार सुबह वह अपनी 315 बोर व बारह बोर की राइफल लेकर नीचे वाले कमरे में पहुंचे और उनकी सफाई शुरू की। जिस समय वह राइफल साफ कर रहे थे उस समय परिवार के अन्य सदस्य घर की दूसरी मंजिल पर थे। कुछ देर बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई। जिस पर अभिषेक के परिजन नीचे रूम में पहुंचे तो देखा कि अभिषेक कमरे के फर्श पर उल्टा पड़े थे और पूरा कमरा खून से सना था। अभिषेक का सिर का मांस उड़ चुका था। पहली ही नजर में साफ हो गया था कि अभिषेक की मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।

फोरेंसिक एक्सपर्ट से खुलासा, घटना है हादसा

घटना के बाद जब पुलिस हादसा या खुदकुशी के बीच उलझन में नजर आई तो अफसराें ने फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव को भी बुला लिया। एक्सपर्ट ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की है और हादसे की ओर इशारा किया है। क्योंकि घटना स्थल पर ही दोनों राइफल मिली हैं और राइफल को साफ करने वाली ऑइल की सीसी व कपड़ा भी रखा मिला है। बताया गया है कि मृतक के सिर में गोली लगी और गोली से उसकी खोपड़ी खुल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ ही गोली सिर को खोलते हुए दीवार में लगी है। कमरे में चारों तरफ खून के छींटे हैं।

पास ही रखा था रायफल साफ करने का सामान

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो 315 बोर की राइफल जमीन पर पड़ी हुई थी और बारह बोर की राइफल बिस्तर पर रखी थी। पास ही राइफल साफ करने का सामान रखा हुआ था। इस मामले में टीआई थाटीपुर विनय शर्मा का कहना है कि राइफल साफ करते समय चली गोली से मौत हुई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button