महाकाल में वटवृक्ष तले बटुक बांधेगे कलावा

तिलक लगाकर प्रसाद भी देंगे : मंदिर समिति की नि:शुल्क व्यवस्था
Kalawa will tie the batuk in Mahakal
समाचार आज । उज्जैन
श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों के हाथों सजा कलावा यानी रंग-बिरंगा धागा लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कलावे की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मंदिर समिति ने अब महाकाल मंदिर के अंदर अपनी ओर से ही कलावा श्रद्धालुओं को बांधने की व्यवस्था करने की तैयारी कर ली है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कलावा की सुविधा मंदिर समिति की ओर से नि:शुल्क रहेगी। इसके लिये श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में औंकारेश्वर मंदिर के सामने स्थित प्राचीन वट वृक्ष का चयन किया गया है। वट वृक्ष के आसपास बेरिकेडिंग करवा कर यहां पर वेदपाठी बटुकों को बैठाया जायेगा, जो दर्शनार्थियों को नि:शुल्क कलावा बांधेंगे, तिलक लगायेंगे और प्रसाद वितरित करेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ का कहना है कि मंदिर की छवि दूर-दूर से आने वाले दर्शनार्थियों के बीच और बेहतर बनाने के उद्देश्य के तहत यह व्यवस्था की जा रही है।