Four lane from Nagjhiri to Chandesari in Ujjain : उज्जैन में नागझिरी से चंदेसरी तक फोरलेन निर्माण 1 साल में हो जायेगा पूरा
Four lane from Nagjhiri to Chandesari in Ujjain नागझिरी से चंदेसरी सहित अन्य सड़कें अब बन जायेगी फोरलेन, 38,56,83,552 करोड़ रुपये मंजूर

Four lane from Nagjhiri to Chandesari in Ujjain : उज्जैन में अब देवास रोड पर नागझिरी से चंदेसरी तक फोरलेन का निर्माण एक साल में पूरा हो सकेगा। इसके लिए 7.17 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। फोरलेन के साथ ही नाली का निर्माण भी होगा। फोरलेन के बनने से आवागमन में सुविधा होगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। चंदेसरी से विक्रमनगर तक भी करीब 10.69 करोड़ से फोरलेन का निर्माण होगा। विक्रमनगर गेट से दाताना-मताना हवाई पट्टी तक नई सड़क बनाई जाएगी, जिस पर दो टू-लेन ब्रिज का निर्माण होगा। सिंगावदा पालखंदा व नरवर बायपास सेक्शन तक रिपेयर का कार्य होगा।
करीब 38,56,83,552 रुपए स्वीकृत
इस तरह से करीब 38,56,83,552 रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसके आदेश सोमवार को जारी हो गए हैं। एनएचएआई एक साल में कार्य पूर्ण करेगी। इसके बाद अब सड़कों का निर्माण हो सकेगा और महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को आवागमन में आसानी होगी। नागझिरी से चंदेसरा तक बनाए जाने वाला फोरलेन देवास-उज्जैन फोरलेन से व एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बनाए जा रहे उज्जैन-गरोठ फोरलेन से कनेक्ट होगा।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष उठाई थी फोरलेन की मांग
देवास रोड पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए 23 फरवरी-2022 को मकोड़िया आम क्षेत्र में 11 सड़कों के शिलान्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष मंच से ही सांसद अनिल फिरोजिया ने देवास रोड पर नागझिरी से चंदेसरा तक की सड़क को भी फोरलेन किए जाने की बात कही थी। जिस पर मंत्री गडकरी ने कहा था कि शहरी सीमा में जमीन अधिग्रहण का कार्य कठिन होता है, यह कार्य जिला प्रशासन करवा कर देगा तो मैं देवास रोड की आंतरिक सड़क को भी फोरलेन बनाने की मंजूरी दे दूंगा।
सांसद बोले- श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी
सांसद फिरोजिया ने बताया कि सड़कों के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। एक साल में सड़कों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फोरलेन बनने से महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी
- श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
- सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी।
- देवास-उज्जैन फोरलेन से सीधे कनेक्ट हो जाएगा।
- सड़कों के निर्माण से उज्जैन का व्यापार-व्यवसाय बढ़ेगा।