अध्यात्म

अंगारेश्वर महादेव मंदिर में एक साल में 94 लाख की कमाई

अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर मंगल शांति, कुंभ विवाह, अर्क विवाह आदि पूजन के लिए आते हैं देशभर से लोग

मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंगल देव की पूजन का प्रमुख स्थान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड आय दर्ज की गई है। मंदिर समिति को इस एक साल में 94 लाख 25 हजार 70 रुपए की आय प्राप्त हुई। मंदिर समिति के प्रबंधक गोपाल शर्मा के अनुसार, यह आय विभिन्न पूजन की शासकीय रसीदों और भेंट पेटी से हुई है। श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर मंगलनाथ मंदिर के आगे शिप्रा नदी के किनारे स्थित है और 84 महादेव मंदिरों में शामिल है।

महाकाल में सावन महोत्सव के लिये चार महीने पहले से तैयारी शुरू

मंदिर में 100, 150 और 200 रुपए की शासकीय रसीदें

मंदिर समिति के प्रबंधक गोपाल शर्मा के अनुसार मंदिर में 100, 150 और 200 रुपए की शासकीय रसीदें काटी जाती हैं। इनमें मंगल शांति, नवग्रह पूजन, पंचांग कर्म पूजन, गुलाल पूजन और पंचामृत पूजन शामिल हैं। मंदिर में राहु शांति, कुंभ विवाह पूजन, अर्क विवाह पूजन और चांडाल दोष पूजन भी कराए जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रांगण में बारकोड की व्यवस्था की गई है। इससे भक्त ऑनलाइन दान कर सकते हैं, जो मंदिर के खाते में जमा होता है।

सीएम का पुतला फूंकना कांग्रेसियों के लिये मुसीबत बना

प्रतिदिन काफी श्रद्धालु पहुंचते हैं भातपूजन के लिये

श्री अंगारेश्वर मंदिर में रोज भात पूजन के लिये काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रशासन द्वारा प्रतिदिन श्रद्धालुओं द्वारा कराई जाने वाली भात पूजन का समय निर्धारित है। जिसके अनुसार मंदिर में प्रात: 7 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक का समय पूजन के लिए निर्धारित है। इसकी सूचना भी मंदिर पर लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button