योग प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने किया चार योग गुरुओं का सम्मान

रतलाम, समाचार आज (राकेश पोरवाल ) । सैकड़ों लोगों को योग प्रशिक्षण और योग शिक्षक बनाने वाले चार योग गुरुओं का योग प्रशिक्षित शिक्षक संघ की उज्जैन जिला इकाई ने सम्मान किया। योग गुरुओं सविता श्रीवास्तव, शोभा पाठक, मोहम्मद अली व उदय पंड्या का सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया।
जिला योग प्रभारी पुष्करराज निगम की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ योगाचार्य अनोखीलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि योग शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते। ये सभी अब ज्यादा अच्छे से योग को समय दे पाएंगे। विशेष अतिथि संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष सीताराम सिसौदिया ने कहा कि चारों वरिष्ठ शिक्षक ने अपने जीवनकाल में अनेक योग शिक्षक तैयार किये हैं जो स्वस्थ समाज बनाने में सबसे बड़ा योगदान है। अध्यक्षता करते हुए जिला योग प्रभारी पुष्करराज निगम ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपना पूरा जीवन योग को समर्पित किया है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ हम इन्हें नई जिम्मेदारी देंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ चारों सेवानिवृत्त योग शिक्षकों का सम्मान शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीपी जोशी योगाचार्य ने किया। योग शिक्षक अशोक दशोरा ने इस अवसर पर कविता पाठ किया। आभार संघ के सचिव डॉ. ईश्वर पाटीदार ने माना। जानकारी योग शिक्षक संजय सिंदल ने दी। कार्यक्रम में अर्जुनसिंह सिंदल, दिलीप निर्मल, श्यामदास यादव, प्रेमनारायण राठौर, रामसिंह बनिहार, अरूण राठौर, रामलाल कुंभकार, सुनीता सिन्हा आदि शिक्षक उपस्थित थे।