Jewlery donated to Mahakal: महाकाल को मुंड माला अर्पित
Jewlery donated to Mahakal: श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुणे के भक्त द्वारा रजत आभूषण दान में प्राप्त

Jewlery donated to Mahakal: उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र पुणे के गौरी प्रसाद साहेब परदेसी द्वारा 1 नग चांदी का मुकुट, 1 नग चांदी की मुंडमाला (11 मुंडो की), 2 नग चांदी के कुंडल भगवान श्री महाकालेश्वर जी को अर्पित किया गया। जिसका कुल वजन 7182 ग्राम है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के कोठार प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक के निज सहायक प्रशांत त्रिपाठी द्वारा दी गई ।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्सा आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते हैं। समय-समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है।