उज्जैन

पेट्रोल डलवा कर लौट रही युवती को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत

उज्जैेन, समाचार आज। देवास रोड पर नागझिरी में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर पिता के साथ जा रही युवती को रुक्मणी शोरूम के सामने डंपर ने कुचल दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती अपने कार्य के लिए शिवांग सिटी की ओर जा रही थी जबकि डंपर देवास की तरफ जा रहा था। भिडंत आमने-सामने की हुई है। थाना नागझिरी में डंपर को जब्त कर लिया है। युवती का शव परिवार पीएम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।

उज्जैन में हामूखेड़ी में रहने वाली युवती सुबह 8 बजे अपने पिता के साथ एक्टिवा में पेट्रोल डलवाने पंप पर गई जहां से लौटते समय तेज रफ्तार डम्पर ने उसके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवती के सिर से डम्पर का पहिया निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। नागझिरी पुलिस ने डम्पर जब्त कर शव का पीएम कराया।

मोनिका पिता राजू सियोते 18 वर्ष निवासी हामूखेड़ी सुबह अपने पिता के साथ एक्टिवा में पेट्रोल भरवाने के लिये नागझिरी पेट्रोल पंप पर गई थी। यहां पर उसके पिता राजू सियोते सड़क पार खड़े हो गये और मोनिका पंप पर गई जहां से वाहन में पेट्रोल भरवाने के बाद वह मेन रोड पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने मोनिका के वाहन में जोरदार टक्कर मारी जिससे वह गिरकर डम्पर के पहिये में आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डम्पर का पहिया मोनिका के सिर के ऊपर से निकला जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तब तक डम्पर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने डम्पर को थाने में खड़ा करवाया और मोनिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।

तीन दिन में तीसरा हादसा, 4 की मौत

हम आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में यह तीसरा दर्दनाक हादसा है। इसके पहले शनिवार को मक्सी रोड पर शिव कमल कोल्ड स्टोरेज के समीप अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने दो बाइक वालों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार वर्षीय बालक भी शामिल है। टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी पलट गई। ड्राइवर मौके से भाग निकला।

वहीं रविवार दोपहर को सांवेर रोड पर तेज गति से आ रही एक निजी यात्री बस ने सड़क पर मोपेड से जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति को टक्कर मार कर घायल कर दिया। दुर्घटना के बाद राह चलते लोगों ने वृद्ध को तत्काल आटो से ईलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया था। बुजुर्ग की हालत साेेमवारको भी गंभीर बनी हुई थी। यह तीनों दुर्घटनाएं कहीं न कहीं बिगड़े यातायात की ओर संकेत करती हैं।

Related Articles

Back to top button