देश-दुनिया

फोन में ‘एनीडेस्क’ सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर डेढ़ लाख का चूना लगाया

सिम पोर्ट करने के लिए 10 रुपए का रिचार्ज करने को कहा और कर दिया बैंक एकाउंट ‘साफ’ 

समाचार आज। पुणे

वोडाफोन कंपनी से वीआई में नंबर पोर्ट कराने के नाम पर फोन में एनीडेस्ट एप डाउनलोड करवाकर डेढ़ लाख की धोखाधड़ी घटना पुणे के निकट वाकड़ में घटी है. आरोपी ने स्वयं को वोडाफोन कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए महिला को वीआई में नंबर पोर्ट कराने की बात कही और रिचार्ज करने के बहाने एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। इसके बाद आरोपी ने महिला के बैंक एकाउंट से 1 लाख 48 हजार 500 रुपए विजय गुप्ता नामक व्यक्ति के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. यह घटना 6 जनवरी की रात में घटी. इस मामले की रिपोर्ट 46 वर्षीय महिला ने वाकड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. जिसके अनुसार  मोबाइल नंबर 8471034149 धारक और विजय गुप्ता नामक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया.

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल नंबर 8471034149 से बात करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को वोडाफोन कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताया और वोडफोन कंपनी की सिम को वीआई में पोर्ट करने के लिए 10 रुपए का रिचार्ज करने को कहा. इसके साथ ही फरियादी महिला को फोन पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा. एनीडेस्क एप इंस्टाल होते ही उस व्यक्ति ने महिला के फोन से बैंक की जानकारी चुराकर 1 लाख 48 हजार 500 रुपए विजय गुप्ता नामक व्यक्ति के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक दीपक कादबाने कर रहे हैं.
000000

Related Articles

Back to top button