उज्जैन

पत्नी-बेटे के साथ मारा था बुजुर्ग महिला को, लाखों के जेवरात भी लूटे

उज्जैन का ट्रिपल मर्डर केस : दो नहीं चार लोगों ने मारा था एक परिवार के तीन सदस्यों को

समाचार आज। उज्जैन

उज्जैन के हरिहर नगर स्थित मकान में रहने वाले नागर परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ गई है। नागर परिवार की हत्या करने वाले आरोपी जयराम कुशवाह की पत्नी और नाबालिग बेटे को भी पुलिस ने हत्या का आरोपी बनाया है। दोनों पर आरोप है कि हरि नगर में वृद्धा सरोजबाई की हत्या जयराम, उसकी पत्नी सोनू और 16 साल उम्र के बेटे ने मिलकर की थी।

11 अप्रैल की दोपहर उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र में बुरावदा गांव में चंबल नदी के किनारे से दो शव बरामद किए थे। शवों के पास मिले की पेड मोबाइल के आधार पर इनकी पहचान हरि नगर निवासी राजेश नागर, उनके पुत्र पार्थ के रूप में की गई थी। पुलिस की टीम इनके घर पहुंची तो यहां राजेश नागर की मां सरोजबाई का शव मिला था। तीन दिन की जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में सागर के मूल निवासी जयराम कुशवाह हाल मुकाम मोहन नगर और कमल कालोनी निवासी दिनेश जैन को गिरफ्तार किया है। जयराम और दिनेश दोनों ने ही राजेश नागर से कर्ज ले रखा था। कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से राजेश नागर दोनों पर दबाव बना रहे थे, इसी वजह से पिता-पुत्र की हत्या की गई।

जयराम ने पत्नी-बेटे के साथ मारा था वृद्धा को

अब तक की गई जांच से पता चला है कि राजेश नागर और पार्थ की हत्या के बाद दिनेश जैन जयराम से अलग हो गया था। इसके बाद जयराम कुशवाह अपनी पत्नी सोनू और नाबालिग बेटे को साथ लेकर राजेश नागर के हरिहर नगर स्थित घर पर पहुंचा था। महिला सोनू ने वृद्धा से दरवाजा खुलावाया था, जयराम और उसके बेटे ने वृद्धा सरोजबाई का गला दबाने के बाद उनकी लाश को पलंग में डाला था। इस दौरान सोनू बाहर निगरानी कर रही थी। राजेश नागर की 75 साल की वृद्ध मां सरोजबाई की तीनों ने मिलकर हत्या की थी। वारदात के बाद यह परिवार मोहन नगर स्थित किराए के घर का सामान समेटकर सागर चला गया था। पुलिस ने सरोज के घर से लूटे करीब 6 लाख रुपए के जेवरात और 60 हजार रुपए से अधिक नकदी भी इनसे बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button