उज्जैन
Somwati Amavasya : सोमवती अमावस्या पर पुजारीगण करेंगे वराह भगवान का पूजन
Somwati Amavasya : उज्जैन के शनि मंदिर नईपेठ में होगा आयोजन

Somwati Amavasya : उज्जैन के नई पेठ स्थित शनि मंदिर में सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर पुजारीगण भगवान वराह का पूजन करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक महाकाल मंदिर के पुजारी पं. कैलाश गुरू ने बताया कि सोमवती अमावस्या के मौके पर 13 नवंबर को पुजारी गण भगवान विष्णु के अवतार भगवान वराह का पूजन-अर्चन करेंगे। इस मौके पर अन्य धार्मिक आयोजन भी होंगे। समापन सहभोज से होगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री क्षेत्र पंडा समिति के राजेश त्रिवेदी व उनकी धर्मपत्नी कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी भी मौजूद रहेंंगी। कार्यक्रम में शामिल होने की अपील लक्ष्मण गुरू, मनोज गुरू, अश्विन गुरू, पवन गुरू, टिंकू गुरू, राजेश गुरू, जीतू गुरू आदि ने समस्त पुजारीगण से की है।