पति-पत्नी के विवाद का दु:खद अंत

तलाक नहीं दे रही पत्नी को मारकर लाश पलंग पेटी में छिपा दी, दो दिन बाद मिली लाश
समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन में पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का परिणाम बहुत ही दु:खद रहा। गुस्से में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने लाश पलंग पेटी में छिपा दी। यह मामला देवासरोड स्थित पालखंदा गांव का है। 12 मई 2023 शुक्रवार को नरवर पुलिस ने महिला की रक्त रंजित लाश घर में पलंग पेटी से बरामद की है।

देवास रोड स्थित ग्राम पालखंदा निवासी टेलर विजय परमार उम्र 45 वर्ष के एक महिला से अवैध संबंध हैं। इसीलिए वह पत्नी दीपाबाई परमार उम्र 40 साल से तलाक मांग रहा था। तलाक नहीं देने पर उसका 10 मई बुधवार की रात पत्नी दीपा से विवाद हुआ और शराब के नशे में उसने पत्नी दीपा का सिर दीवार पर मार दिया। सिर दिवार में लगने से दीपा लहूलुुहान होकर अचेत हो गई। घबराए विजय ने दीपा को घायल अवस्था में ही पलंग पेटी में छिपा दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। इधर, दीपा के नहीं मिलने पर अगले दिन गुरुवार को परिजन उसे खोजते रहे। इसी बीच गुरुवार रात विजय ने पिता अंतरसिंह से कहा कि उसने उनकी बहू को मारकर छिपा दिया है, अब लाश ढूंढ लो। इस पर परिजनों ने तलाशा तो शुक्रवार 12 मई की सुबह लाश पलंग पेटी में मिल गई। सूचना मिलते ही टीआई संजय मंडलोई मौके पर पहुंचे ओर पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजा। पुलिस ने विजय को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
27 साल पहले शादी, दो बच्चे भी
दीपा के भाई देवास निवासी हेमंत चौहान ने बताया कि दीपा की 1996 में विजय से शादी हुई थी। दीपा की बेटी उर्वषी व छोटा बेटा राजकुमार है। विजय के एक महिला से अवैध संबंध के कारण करीब पांच साल तक दीपा मेरे पास रही। लगभग डेढ़ साल पहले कोर्ट से समझौता होने पर विजय के पास गई।
भाई ने सास-ससुर पर भी लगाया आरोप
भाई हेमंत चौहान ने बताया कि दो दिन पहले विजय ने रात को कॉल कर दीपा से तलाक दिलाने का कहा था। मेरे द्वारा कोर्ट व थाने की सलाह देने के बाद उसने दीपा को मार डाला। हत्या में ससुर अंतर सिंह व सास सावित्री बाई भी शामिल है।