उज्जैनमध्यप्रदेश
उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन ने उच्च शिक्षा मंत्री से रात्रि कालीन कर्फ़्यू हटाने की मांग की

उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन के सचिव समीर उल्हक़ ने बताया कि वैवाहिक समारोह में पूरी तरह से छूट मिलने की खुशी में मंत्री मोहन यादव का शाल ओढ़ाकर फैज़ जाफरी ओर योगेश राठौर ने मंत्री जी का स्वागत किया ठाकुर आनंद सिंह ने मंत्री जी का आभार माना और उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के लिए ज्ञापन भी दिया जिससे टेंट व्यापारी और गार्डन संचलक खुल कर अपना व्यापार व्यवसाय कर सके मंत्री जी ने आश्वासन दिया जल्द से रात्री कालीन कर्फ्यू भी हटा दिया जाएगा जानकारी अध्यक्ष योगेश गोयल ने दी।।