उज्जैन

चलती स्कॉर्पियो पर जानलेवा स्टंट: उज्जैन पुलिस ने तीनों युवकों को दबोचा

5000 का चालान और हूटर जब्त

उज्जैन, 6 अक्टूबर: उज्जैन में सोशल मीडिया पर एक जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार (MP 13 BA 2550) पर चलती सड़क पर पायदान पर खड़े होकर स्टंट कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और वाहन जब्त कर उन पर ₹5000 का चालान किया है।

क्या था वायरल वीडियो में?

4 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे, इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के पास कुछ युवकों ने अपनी जान और राहगीरों की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए स्टंट किया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा था कि दो युवक तेज रफ्तार से चलती कार के दोनों ओर पायदान पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देश पर, डीएसपी ट्रैफिक विक्रम सिंह परिहार और सुबेदार इन्द्रपाल सिंह की संयुक्त टीम ने वीडियो का विश्लेषण किया और वाहन के मालिक एवं उसमें शामिल युवकों की पहचान की:

  • हर्षवर्धन राठौर: वाहन चालक
  • पृथ्वीराज सिंह: दाहिनी ओर पायदान पर स्टंट करते हुए
  • रिषिराज सिंह: बाईं ओर पायदान पर स्टंट करते हुए

कार्रवाई और उल्लंघन

थाना यातायात उज्जैन ने तीनों युवकों और स्कॉर्पियो कार को थाने तलब किया। जांच के दौरान, कार में अनाधिकृत हूटर लगा पाया गया और नंबर प्लेट भी नियमानुसार प्रदर्शित नहीं थी।

पुलिस ने मोटरयान अधिनियम के तहत निम्न उल्लंघनों पर कुल 5000/- का चालान किया:

  1. खतरनाक तरीके से वाहन चलाना
  2. चलती कार के बाहर पायदान पर खड़े होकर स्टंट करना
  3. वाहन में अनाधिकृत हूटर लगाना
  4. वाहन की नंबर प्लेट नियमानुसार न होना

उज्जैन पुलिस का सख्त संदेश

उज्जैन पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में न डालें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुणे के इंजीनियर पर हमला करने वाले चाकूबाज गिरोह का पर्दाफाश: 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button