चांदी के कड़े के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, दो नशेड़ी गिरफ्तार, गहने बेचने की कोशिश में पकड़े गए
दिल दहला देने वाली हत्या

उज्जैन: मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना में, उज्जैन में 10 अक्टूबर की शाम दो नशाखोरों ने महज चांदी के कड़ों और सोने के टॉप्स की खातिर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले महिला की गला रेतकर जान ली और फिर शव को झाड़ियों में छिपा दिया। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से दोनों आरोपी जल्द ही कानून के शिकंजे में आ गए।
लालच ने बनाया हैवान
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह जघन्य अपराध इंदौर रोड के ग्राम सेवरखेड़ी में हुआ। यहां रहने वाली 65 वर्षीय बब्बू बाई खेतों में मजदूरी करती थीं और शुक्रवार को जब वह काम से घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने नानाखेड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस शनिवार सुबह तलाश में जुटी थी, तभी एक अहम सूचना मिली। गाँव के एक युवक दीपक उर्फ मंगल को सोने के टॉप्स बेचने की फिराक में देखा गया। संदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी दीपक उर्फ कृष्णपाल के साथ मिलकर बब्बू बाई की हत्या करने और उनके गहने लूटने की बात कबूल कर ली।
दराते से रेता गला, फिर झाड़ियों में छिपा दी लाश
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की नजर बब्बू बाई के पैरों में पहने लगभग एक किलो चांदी के कड़ों और कानों के सोने के टॉप्स पर पड़ी। लूट के इसी लालच में उन्होंने बुजुर्ग महिला पर पहले लाठी से हमला किया और फिर दराते (एक धारदार औजार) से उनका गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, दोनों आरोपी जेवर लूटकर फरार हो गए और महिला की लाश को पास की झाड़ियों में छिपा दिया ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने शनिवार 11 अक्टूबर शाम को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है।



