Petrol Bomb: पेट्रोल बम फेंकने वाले को रिमांड खत्म होने पर भेजा जेल
Petrol Bomb: 20 दिन पहले शराब दुकान पर फेंका था बम

Petrol Bomb: शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने वाले बदमाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया था, जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि 20 दिन पहले कोयला फाटक शराब दुकान पर सुदामानगर में रहने वाले विपिन परिहार और राहुल नानेरिया निवासी सं याराजे प्रसूतिगृह के पीछे ने मिलकर पेट्रोल बम फेंक दिया था। मामले में प्रकरण दर्ज कर दोनों की गिर तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। विपिन परिहार को 2 दिन बाद गिर तार कर लिया गया था। राहुल फरार चल रहा था, जिसने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसे पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया था। बुधवार को रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। राहुल से पूछताछ में सामने आया कि घटना वाले दिन मंहगी शराब देने पर विवाद हुआ था। दुकान वालों ने उसके और विपिन के साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिये बोतल में पेट्रोल भरकर आग लगाने के बाद फेंका था।