उज्जैनमध्यप्रदेश

प्रेम प्रसंग में युवक को पीटा, दूसरे दिन कुएं में मिली लाश

उज्जैन में चार दिन पुरानी घटना का वीडियो वायरल, पुलिस अनभिज्ञ

उज्जैन में 21 जुलाई को एक युवक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक को निर्वस्त्र हालत में दो युवक पीटते नजर आ रहे हैं। अगले दिन पीडि़त कुए से लाश मिली है और पुलिस पूरे मामले से अनभिज्ञ है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।

उज्जैन जिले का यह मामला तीन दिन पुराना है। घट्टिया तहसील के भान बड़ोदिया गांव का रहने वाला अजय पिता शेर सिंह राजपूत उम्र 28 साल आगर रोड पर ग्राम जेथल के समीप कैंटीन चलाता था। सूत्रों के अनुसार अजय का ग्राम ढाबला रेहवारी की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अजय का आए दिन युवती के घर मिलने आना गांव का युवकों को पसंद नहीं था। 4 दिन पहले रात को अजय युवती से मिलने उसके घर ढाबला रेहवारी गया। पता चलते ही गांव के सरपंच के पुत्र ने दोस्त के साथ मिलकर अजय को युवती के घर से निकाला और उसके कपड़े उतारकर जूतों और थप्पड़ों से जमकर पीटा। बाद में घायल हालत में उसे गांव के बाहर फेंक दिया। अजय के घायल होने का पता चलते ही परिजन वहां पहुंचे और उसका उज्जैन में इलाज करवा कर घर ले गए।

मृतक अजय

अगले दिन कुए में गिरने से अजय की मौत

इसके अगले ही दिन अजय अपने खेत पर बने कुए में गिर गया। उसे खेत पर काम कर रहे लोगों ने निकाला। चचेरा भाई राजेश उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां डाक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया। मामले में जिला अस्पताल की चौकी पर पुलिसकर्मियों ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया। शुक्रवार 21 जुलाई को युवक से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ। विशेष बात यह है जो वीडियो वायरल हुआ है वह मारपीट करने वाले युवकों ने ही साथियों से धाक जमाने के लिए बनवाया था। यही वीडियो अब उनके लिए गले की हड्डी बन सकता है।

पुलिस को घटना की जानकारी नहीं

मामले में खास बात यह है कि ना तो पुलिस को घटना का पता चला और ना ही पीडि़त या उसके परिवार ने कोई शिकायत की। नतीजतन शुक्रवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को जानकारी तो लगी लेकिन मामला स्पष्ट नहीं होने के कारण अधिकारी कुछ बता नही पाए। घट्टिया टी आई विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के किसी भी गांव में किसी युवक को मारपीट करने की शिकायत नहीं है। एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हुई थी। अस्पताल की पुलिस चौकी से रिपोर्ट नहीं आई है। वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है कि वह कब का है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि 3 दिन पूर्व एक युवक की कुएं में गिरने से मौत का पता चला था अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है और ना ही किसी ने मारपीट की कोई शिकायत की है वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button