उज्जैन

Suicide: हम रहे ना रहे हम पर मत रोना…

Suicide: बाइक पर लिखवाई शायरी, बबूल के पेड़ पर लटकी मिली लाश

Suicide: उज्जैन में मंगलवार 28 नवंबर की रात सडक़ किनारे बबूल के पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी मिली थी। पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया था। मौके से मृतक युवक की बाइक मिली थी, जिस पर लिखा था – गम से खाली नहीं कोई कोना हम रहे ना रहे हम पर मत रोना।
बुधवार 29 नवंबर सुबह परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया गया। उज्जैन की भैरवगढ़ पुलिस के मुताबिक ग्राम गोयला बुजुर्ग में सडक़ किनारे बबूल के पेड़ से लटका एक युवक का शव मंगलवार रात बरामद किया गया था। मौके से पर एक बाइक खड़ी थी, जिस पर लिखा था गम से खाली नहीं कोई कोना हम रहे ना रहे हम पर मत रोना। बाइक का नबंर एमपी 13 एफएस 1686 था।

मोबाइल से हुई शिनाख्त

मृतक के पास से मोबाइल मिला था। जिसके नबंरों पर कॉल करने पर उसकी पहचान राहुल पिता जगन्नाथ हिरावत (25) निवासी नागझिरी थाना उन्हेल के रूप में हुई। बुधवार सुबह परिजनों ने बताया कि राहुल ड्रायवरी करता था और शराब पीने का आदी था। उसकी शादी हो गई थी, 2 बच्चे हैं। ड्रायवरी के चलते वह 2-3 दिन में घर लौटता था। उसने फांसी क्यो लगाई इसकी वजह नहीं मालूम है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा है।

Related Articles

Back to top button