dead body in ujjain : उज्जैन कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी की लाश पटरियों से मिली
dead body in ujjain : हार्टअटैक से युवक की मौत, पार्टी कर सोया तो सुबह उठा ही नहीं

dead body in ujjain : उज्जैन में रेलवे पटरियों पर 11 दिसंबर की रात एक व्यक्ति की लाश पुलिस ने बिक्रमनगर ब्रिज से बरामद की थी। उज्जैन की पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि रात डेढ़ बजे के लगभग विक्रमनगर ब्रिज के नीचे पटरियों पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मृतक ट्रेन से टकराया था। 12 दिसंबर मंगलवार की दोपहर नीमनवासा के रहने वाले राहुल बैस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक की पहचान अपने पिता दिलीप बैस उम्र 55 वर्ष के रूप में की।
रातभर से नहीं लौटे थे घर
पुत्र ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में प्यून के पद पर पदस्थ थे। रातभर से घर नहीं लौटे थे। जिनकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला था। पिता शराब पीते थे, जिसके चलते लगा कि रात में कहीं रूक गये होगें। पुलिस ने पुत्र और परिजनों के बयान दर्ज मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की है। संभावना जताई गई कि नशे की हालत में ट्रेन से टकराने पर मौत हुई है।
मृत अवस्था में मिला युवक
उज्जैन के आगररोड पर अलाउंस सिटी में रहने वाला रवि पिता चंद्रसिंह कुशवाहा (24) रात 11 बजे सोने के लिये कमरे में गया था। मंगलवार सुबह भाई प्रेमनारायण ने उसे जगाने के लिये आवाज लगाई। रवि नींद से नहीं जागा। भाई ने कमरे में जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में था। उसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई कि उसे हार्ट अटैक हुआ है। मामले की सूचना मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची और मर्ग कायम करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। भाई प्रेमनारायण ने बताया कि वह रेस्टोरेंट संचालित करता है। रवि भी साथ में रेस्टोरेंट संभालता था। सुबह मंडी से सब्जियां लेने रवि जाता था। लेकिन वह नहीं उठा था। रवि सोमवार शाम को दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में भी गया था। जहां से ठीकठाक घर लौटा था। भाई का कहना था कि रवि नशा नहीं करता था। पुलिस ने बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। मामले में टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर होगा।