चार साल का बच्चा छत से गिरा, गंभीर घायल

समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन में निर्माणाधीन मकान की छत पर खेलते-खेलते 4 साल का मासूम जमीन पर जा गिरा। बालक को गंभीर चोंट पहुंची है। बहन के साथ खेलने के दौरान पैर फिसलने की वजह से दुर्घटना होना बताया जा रहा है।
आगर की रहने वाले राकेश मालवीय और उनकी पत्नी श्यामाबाई निजातपुरा में संचालित संत मीरा स्कूल में चौकीदार है। स्कूल भवन में निर्माण का काम चल रहा है। यहां दोनों मजदूरी भी करते है। सोमवार सुबह श्यामाबाई छत पर काम कर रही थी। इसी दौरान उनका 4 साल का बेटा अजय और 5 साल की बेटी पायल खेल रहे थे। खेलते-खेलते सीढ़ियो से अजय का पैर फिसल गया। वह असंतुलित होकर नीचे जमीन पर आ गिरा। दुर्घटना के बाद अजय को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसे उपचार दिया जा रहा है। मां श्यामाबाई ने बताया कि उसकी आंखो के सामने ही दुर्घटना हुई। लेकिन इतना समय नहीं मिल पाया कि वह अजय को संभाल लेती।
बिजली की तार टूटा तो डीजेवाले को पीटा
एक अन्य घटना में चिंतामण जवासिया थाना क्षेत्र के गांव गोंदिया के रहने वाले 20 वर्षीय संतोष पिता रूपकिशोर पर गांव के ही कपिल, कालू और आधा दर्जन से अधिक युवकों ने तलवार से हमला कर दिया। संतोष ने बताया कि कपिल डीजे की गाड़ी संचालित करता है। रविवार रात को उसके भांजे रोशन की बारात निकल रही था। इस दौरान उसके घर के बाहर लगे बिजली के तार डीजे की गाड़ी की वजह से टूट गए। बारात खत्म होने के बाद उसने कपिल से तार टूटने की शिकायत की तो तैश में आकर कपिल ने तलवार से हमला कर दिया। उसके साथियों ने भी जमकर मारपीट की। घटना के बाद संतोष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। मामले में चिंतामण थाना पुलिस ने कपिल और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।