मुस्लिम युवक के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी हिंदु युवती

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उज्जैन स्टेशन पर उतारा
समाचार आज। उज्जैन
मकर संक्रांति पर जयपुर से अजमेर जा रही ट्रेन के उज्जैन स्टेशन पहुंचते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता चढ़ गये। मुस्लिम युवक के साथ हिन्दू युवती को पकड़ा गया और जीआरपी थाने लाया गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि मामला लवजेहाद का है।
बजरंगदल के पिंटू कौशल ने बताया कि उन्हे जानकारी मिली थी कि ट्रेन के कोच बी-1 में सीट नंबर 13-14 पर बैठा युवक मुस्लिम है और वह हिन्दू युवती को बहला फुसलाकर अजमेर ले जा रहा है। जानकारी पर दोनों को पकड़ा गया तो सामने आया कि युवक शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है, युवती उसे अपना दोस्त बता रही थी। दोनों को जीआरपी के सुपुर्द किया गया। कौशल के अनुसार मामला लवजेहाद का था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के ट्रेन में चढक़र युवक-युवती को पकड़ते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्टेशन परिसर पर युवक को पिटते देख यात्री सहम गये थे।
युवती के परिजन पहुंचे थाने
जीआरपी टीआई आर. महाजन ने बताया कि हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं द्वारा युवक-युवती को थाने लाने ने के बाद दोनों परिजनों को बुलाया गया था। युवती के परिजन थाने पहुंच गये थे। युवती को उनके सुपुर्द किया गया है। परिजनों का कहना था कि उन्हे बेटी के युवक के साथ जाने की जानकारी थी। दोनों पिछले 11 वर्षो से दोस्त है और साथ में पढ़ते थे। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।