उज्जैन

ब्यूटीफूल लेडी – करती है चोरी

ब्यूटीफूल लेडी - जानिए किसे बनाती है शिकार-उज्जैन आ रहे हैं तो हो जाइये होशियार

ब्यूटीफूल लेडी – अगर आपके साथ ट्रेन में सफर कर रही है तो उससे दोस्ती गांठने की मुराद हर किसी की होती है। लेकिन उज्जैन की एक ब्यूटीफूल लेडी ऐसी है जिससे दोस्ती बनाना खतरनाक साबित हो सकता है। यह आपकी जेब खाली कर सामान पर भी हाथ साफ कर सकती है। जी हां, उज्जैन जीआरपी ने ऐसी ही एक महिला को चोरी को आरोप में पकड़ा है जो सज-धज कर ट्रेन के एसी कोच में घुस जाती है और दोस्ती बनाकर यात्री का सामान लेकर चंपत हो जाती। फिलहाल महिला ने चोरी की कई वारदातें कबूल की है।

उज्जैन आने वाले लोग इस महिला से सावधान हो जाइये। उज्जैन जिले के नागदा की रहने वाली यह महिला को चोरी के आरोप में उज्जैन स्टेशन से जीआरपी ने पकड़ा है। यात्रियों का सामान और रुपए चोरी करते हुए महिला को 28 जुलाई 2024 की शाम को वारदात के बाद जीआरपी थाना पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी महिला ने मुंबई के एक यात्री के रुपए चुराए और स्टेशन से बाहर निकल गई थी। लेकिन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से वह नहीं बच सकी। सीसीटीवी फुटेज में देखकर पुलिस ने उसे पकड़ा है। जीआरपी ने टीआई मोतीलाल चौधरी ने बताया रविवार 28 जुलाई की शाम मुंबई के रहने वाले राकेश मोरे महाकालेश्वर दर्शन के बाद वापस जाने के लिए ट्रेन के एसी कोच में बैठे थे। इसी दौरान एक महिला ने उनकी जेब से 7 हजार रुपए चोरी कर लिये और ट्रेन से उतरकर स्टेशन के बाहर निकल गई। यात्री को जेबकटी का पता चला तो उन्होंने जीआरपी थाने पर शिकायत की। पुलिस ने तत्काल यात्री के सामने ही सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो महिला एसी कोच से बाहर निकलते हुए दिखी। यात्री ने भी उसे पहचान लिया और बताया कि उक्त महिला ने ही उनकी जेब से रुपए निकाले हैं। पुलिस तत्काल स्टेशन के बाहर आई तो महिला स्टेशन परिसर में खड़ी मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। महिला ने पुलिस को बताया कि वह नागदा की रहने वाली है। उसने यह भी कबूल किया कि वह ट्रेनों में चोरी करती है और सोमवार को महाकाल की सवारी में वारदात के इरादे से रविवार को उज्जैन आई थी। रात में किसी होटल में ठहरने वाली थी और फिर सवारी में भी वारदात करने की योजना थी।

सजधज कर निकलती थी वारदात के लिए

पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि वो चोरी करने के लिए अच्छी साड़ी या सूट पहनकर सज-धज कर ट्रेनों और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाती थी ताकि कोई शक ना करें। फिर अपने शिकार को बातों में उलझाकर माल पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो जाती थी।

महाकाल क्षेत्र में हफ्तावसूली के लिए मारपीट,  जान से मारने की धमकी

महाकाल मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे के साथ व्यापार में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा व्यापार लोक परिवहन में बढ़ा है। कईं लोगों ने अपने चलते व्यापार बंद कर ऑटो रिक्शा खरीद ली है, महाकाल क्षेत्र में दुकानें खोल ली है। इसी के साथ इस क्षेत्र में गुंडागर्दी भी बढ़ गई है। पिछले सप्ताह भी महाकाल क्षेत्र से हफ्तावसूली जैसी शिकायत सामने आई थी। अब रविवार 28 जुलाई  को दोबारा गुंडों द्वारा हफ्तावसूली का मामला सामने आया है। यहां तक की ऑ टो चालक ने रुपए देने से मना किया तो गुंडों ने मारपीट भी कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने गुंडों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया हाटकेश्वर कॉलोनी का रहने वाला निखिल जाधव ऑटो रिक्शा चलाता है। रविवार शाम वह इंटरप्रिटिशन चाैराहे पर सवारी छोडऩे आया था। इस दौरान वहां चिंटू, सोनू और एक अन्य बदमाश उसके पास आए और ऑटो चलाने के एवज में 1500 रुपए हफ्ता मांगा। निखिल ने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलोज कर उसे पीट दिया। विवाद और मारपीट होते देख भीड़ भरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बाहर के दर्शनार्थी और श्रद्धालु डरकर दूर हो गए। वारदात के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। दूसरी घटना महाकाल चौराहे पर सडक़ पर दुकान लगाने वाले पंकज भाटिया के साथ हुई। पंकज की दुकान पर गोपाल नामक युवक आया और हफ्ता वसूली करते हुए उससे 500 रुपए मांगे। मना करने पर गोपाल ने उसे बुरी तरह पीट दिया । वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। पंकज ने महाकाल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज क राई। इसी तरह की घटना बेगमबाग स्थित हरिफाटक रोड़ पर हुई। यहां एक महिला को बदमाश सोहेल और वारिस ने रोका तथा गुंडागर्दी करते हुए उससे रुपए की मांग की। महिला ने चौराहे पर खड़े पुलिस कर्मी से मदद मांगी तो आरोपी भाग गए। इसके बाद महिला थाने पहुंची और शिकायत की। इस तरह महाकाल क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Back to top button