बायोलॉजी का टीचर पढाई के बहाने दिखाता था पोर्न वीडियो

Biology teacher used to show porn videos on the pretext of studies
गुना में सरकारी स्कूल का बायोलॉजी टीचर प्रदीप सोलंकी छात्राओं को पोर्न मूवी दिखा रहा था। छात्राओं का आरोप है कि टीचर उन्हें जब देखो तब रीप्रोडक्टिव चैप्टर ही पढ़ाते हैं। कहते हैं कि ये उनके फ्यूचर में काम आएगा। छात्राओं ने बुधवार रात कैंट थाने में टीचर की शिकायत की थी। गुरुवार को छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर टीचर को अरेस्ट कर लिया गया। DEO ने टीचर के सस्पेंशन के लिए कमिश्नर को लेटर लिखा है। बाल कल्याण समिति भी मामले की जांच कर रही है।
12वीं में बॉयो स्ट्रीम में 7 छात्राएं हैं। इसमें से 6 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है। छात्राओं ने स्कूल हॉस्टल की वार्डन को भी लेटर लिखकर शिकायत की थी। टीचर प्रदीप सोलंकी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। लेटर में लिखा था- टीचर बायोलॉजी का एक ही चैप्टर ह्यूमन रीप्रोडक्टिव सिस्टम बार-बार पढ़ाते हैं। पढ़ाते वक्त वह अश्लील फोटो और VIDEO दिखाते हैं। कहते हैं कि ये उनके भविष्य में काम आएगा। वे भी इसी तरह के फोटो दिखाया करें।
एक छात्रा से जबरदस्ती का प्रयास
एक छात्रा ने लेटर में लिखा- टीचर क्लास रूम के बजाय बायोलॉजी लैब में ज्यादा क्लास लेते हैं। एक दिन वह अपनी दोस्त के साथ प्रैक्टिकल की कॉपी लेने गई। टीचर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। वह किसी तरह छूटकर भागी। जब भी कहा कि आपकी शिकायत करेंगे, तो कहते थे कि वह जल्द स्कूल के प्रिंसिपल बनने वाले हैं। कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
पुरानी छात्राएं भी पहुंची शिकायत करने
मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति जांच करने स्कूल पहुंची। इस दौरान स्कूल की पुरानी छात्राएं भी पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि चार साल पहले भी टीचर ने उनके साथ ऐसी हरकत की थी।
निलंबित करने की कार्रवाई प्रस्तावित
छात्राओं ने अलग-अलग लेटर हॉस्टल वार्डन को लिखे हैं। वार्डन ने छात्राओं की शिकायत को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा था। ष्ठश्वह्र चंद्रशेखर सिसोदिया ने छात्राओं की शिकायत को लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर को भेज दिया है। टीचर को निलंबित करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।