कोरोना में टली शादी, एडवांस नहीं लौटाना भारी पड़ा होटल संचालक को

कलेक्टर आदेश के उल्लंघन का मामला बना, होटल आनंद पैलेस में 10 दिसंबर 2020 को होना थी शादी
समाचार आज। उज्जैन
कोरोना काल के प्रतिबंधों के कारण टले शादी समारोह का एडवांस रुपया नहीं लौटाना उज्जैन के एक होटल संचालक को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने होटल संचालक की इस हरकत को कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन माना है और धारा 188 में कार्रवाई की है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि अलखनंदानगर में रहने वाले प्रभात किशोर शर्मा ने 10 दिसंबर 2020 को अपने बेटी की शादी के लिये होटल आनंद पैलेस बुक कराई थी। जिसके लिये एडवांस में 1.55 लाख रुपये जमा कराये थे। 30 अप्रैल 2021 को बेटी का विवाह होना था, लेकिन कोरोना गाइडलाइन के चलते शादी समारोह कैंसिल करना पड़ा था। प्रभात किशोर ने पुलिस को बताया कि होटल संचालक एडवांस राशि वापस लौटाने में आनाकानी करने लगा। लंबे समय बाद भी राशि नहीं मिलने पर मामले की शिकायत थाने पर दर्ज कराई गई। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लघंन करने की धारा 188 का केस दर्ज किया है।