मध्यप्रदेशउज्जैन

stuntman in ujjain : उज्‍जैन में अब कार से कलाबाजी, नहीं सुधर रहे स्‍टंटबाज

stuntman in ujjain : दो ऑटो रिक्‍शा के बाद अब कार पर स्‍टंटबाजी कर रहे युवाओं का वीडियो सामने आया

stuntman in ujjain ऐसा लग रहा है मानों उज्‍जैन अब कलाबाजों का शहर हो गया है। ये कलाबाज भी ऐसे हैं जो जान हथेली पर रखकर चलते वाहनों पर अपनी कलाकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं।

उज्‍जैन में मंगलवार को एक वीडियो जारी हुआ है, जो कि इंदौर रोड का है। इस वीडियो में इंदौर रोड पर तीन कारें दौड़ रही हैं और उसमें से आधे बाहर निकले युवा हुड़दंग मचा रहे हैं। इंदौर रोड पर इंजीनियरिंंग कॉलेज के समक्ष दौड रही यह कारें एक दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास में कलाबाजी भी दिखा रही है। यह वीडियो रात में लिया गया है जिसे देखकर लगता है कि युवा नशे में हैं और अपनी प्रतिभा का खुलकर इजहार करने के लिए हुड़दंग कर रहे हैं। इन्‍हें न तो पुलिस का डर है और न ही दुर्घटना का। लेकिन इनके साथ चल रहे अन्‍य वाहन चालकों को जरूर इनकी करतूतों का डर है और उन्‍होंने ही इनकी हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

खिड़की से बाहर लटककर खुद भी बना रहे वीडियो

इंदौर रोड पर मेघदूत रेस्टोरेंट के आगे के इस वीडियो में तीन कार में कुछ युवक कार की विंडो से बाहर निकलकर स्टंट करने का वीडियो बना रहे हैं। इस दौरान अन्य वाहन भी आसपास से निकल रहे हैं। युवकों के स्टंट से कई वाहन चालक सहमे हुए युवकों की कार से आगे निकलने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पीछे चल रही एक कार के ड्राइवर ने तीनों कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद से ही नानाखेड़ा पुलिस स्टंट करने वालों को खोजने का प्रयास कर रही है।

इसके पहले ऑटो चालक कर चुके हैं स्टंट

इससे पहले बीते हफ्ते में दो ऑटो चालक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। रिक्शा चालक बेगम बाग़ के पास हरी फाटक ब्रिज और मुरली पूरा रोड पर दो पहियों पर खतरनाक तरीके से जान जोखिम में डालकर ऑटो चलाते हुए स्टंट कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया था। जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने कान पकड़कर माफ़ी मांगते हुए सभी ऑटो वालो से इस तरह के स्टंट नहीं करने की हिदायत भी दी थी। इसके बाद भी ऑटो चालक और अब कार में युवक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे है।


जुड़िये Samachar Aaj से – देश, दुनिया, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, महाकाल मंदिर, रोजगार, बिजनेस, सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के चैनल ग्रुप ज्वाइन करें।

Related Articles

Back to top button