उज्जैन

Ujjain crime news: उज्जैन में थाने के सामने बने झोपड़ों में मृत मिली महिला, शरीर पर चोंट के निशान

Ujjain crime news: ड्यूटी से लौटे दो पुलिसकर्मियों की हालत बिगड़ी, एक की मौत

Ujjain crime news:
उज्जैन में एमआर-5 मार्ग पर झोपड़ी में एक महिला मृत अवस्था में पड़ी मिली है। 1 दिसंबर की दोपहर पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची थी। महिला के शरीर पर चोंट के निशान थे। उज्जैन की चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि 1 दिसंबर की दोपहर 12 बजे के लगभग एमआर-5 मार्ग पर झोपड़ी में एक महिला मृत अवस्था में पड़ी होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। उसके शरीर पर चोंट के काफी निशान थे, परिजनों का कहना था कि दुर्घटना में घायल हुई थी, लेकिन पुलिस का उस वक्त संदेह हुआ जब उसे गंभीर चोंट होने पर भी जिला अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया। पुलिस बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। घटना के संबंध में परिजनों के बयान दर्ज किये जाएगें। महिला का नाम मांगूबाई पति बापू बंजारा (40) होना सामने आया है। महिला झोपड़ी में पति के साथ अकेली रहती थी।

ड्युटी से घर लौटे प्रधान आरक्षक को आया दिल का दौरा

उज्जैन में 30 नवंबर की रात ड्यूटी से घर लौटे प्रधान आरक्षक को अचानक सीने में दर्द उठा। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देवासगेट थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक उदय सिंह पिता रामप्रताप राठौर (58) निवासी शिवाजी पार्क बीती रात ड्युटी से घर लौटे थे। खाना खाने के बाद सौफे पर बैठे थे। उनकी बेटी इंदौर में जॉब करती है और डेली अपडाउन करती है। वह घर लौटी थी, प्रधान आरक्षक दरवाजा खोलने के लिये उठे, तभी अचानक सीने में दर्द उठा और वह सौफे पर ही लेट गये। पत्नी ने दरवाजा खोला और पुत्र-पुत्री अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देवासगेट थाने पर खबर पहुंची तो रात में ही पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंच गये थे। शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। मामले में माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर सुबह पोस्टमार्टम कराया। पुलिस विभाग की ओर से सामने आया कि प्रधान आरक्षक उदयसिंह कोर्ट मुंशी का काम संभालते थे। वह पूर्व में चिमनगंज, इंगोरिया थाने पर पदस्थ रह चुके है।

जीआरपी आरक्षक की बिगड़ी तबीयत

जीआरपी थाने में पदस्थ आरक्षक राजकिशोर पिता दयानंद पांडे (45) निवासी गऊघाट रेलवे कॉलोनी की शुक्रवार सुबह नाइट ड्युटी के बाद घर लौटते ही तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने पूछताछ की तो घबराहट होना बताया। परिजनों ने आराम करने के लिये कमरे में पहुंचा लेकिन उल्टियां शुरू हो गई। परिजनो ने जीआरपी थाने पर सूचना दी। पुलिसकर्मी घर पहुंचे और आरक्षक को जिला अस्पताल उपचार के लिये लाया गया। जहां डॉक्टरों ने भर्ती किया है।

सडक़ से मवेशी चुराने वाले बदमाश हिरासत में

उज्जैन में मवेशी चोरी करने वाले तीन बदमाशों को 1 दिसंबर की दोपहर पुलिस ने हिरासत में लिया है। बदमाश सडक़ो पर घूमने वाले मवेशियों को चोरी करते थे। उज्जैन की नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि 28 नवबंर को लोति कॉलेज के पास नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाले नरेन्द्र यादव के 2 केड़े अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिये थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले गये। जिसमें 2 युवक मवेशियों हांकते हुए ले जाते दिखाई दिये। जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई और न्यू इंदिरानगर में रहने वाले मोहित और उसके दो साथी दिलखुश, गोविंद को हिरासत में लिया गया। तीनों ने मवेशियों को कंचनविहार से उस वक्त चोरी किया था, जब मवेशी मालिक ने उन्हे विचरण के छोड़ा था। प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है। तीनों मवेशी चोरी कर ठिकाने लगा देते थे। चोरी किये गये दोनों केड़े बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। मवेशी चोरी करने के लिये लोडिंग आटो का उपयोग करते थे, जिसे किराए पर लिया जाता था। आटो जब्त की गई। संभावना है कि कुछ और मवेशी चोरी की वारदातों का सुराग मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button