रतलाममध्यप्रदेश

रतलाम पुलिस ने पकड़ी बच्चा चोर गैंग

01 साल की बालिका तथा 08 साल के बालक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाया

बच्चा चोर गैंग: रतलाम में थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा अंतर्गत हुसैन टेकरी जावरा पर मेला मैदान में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक परिवार की महिला ने दिनांक 30.11.2024 को चौकी हुसैन टेकरी पर रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश उसके 01 साल की बच्ची तथा 08 साल के बच्चे को अपहरण कर ले गया है। महिला की सूचना पर थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर अपराध क्रमांक 712/2024 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

गलती से भी मत खींचना अब ट्रेन की चेन

पुलिस कार्यवाही का विवरण– मामले की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में अपहृत बालक एवं बालिका की सकुशल दस्तियाबी एवं अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी केमरे चेक किये गये। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दिखाई दिए संदिग्धो की पहचान कर तलाश करते राजगढ़ जिले के ब्यावरा से संदेहियो को कब्जे से अपहृत बालक और बालिका को सकुशल दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।

पुष्पा 2 में बड़े स्मगलर के रूप में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन

आरोपीगण – बबली पति सलीम निवासी झालावाड़, हनीफ पिता अब्दुल रशीद निवासी झालावाड़, नासरा बी पति फारुख एवं एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा जिनसे पुछताछ करते बताया गया कि राशिद पिता शफीक शाह एवं उसकी पत्नी जुलेखा निवासी झालरा पाटन के कहने पर उनके द्वारा हुसैन टेकरी से उक्त दोनो बालक बालिका का अपहरण किया गया था जिसके लिये उन्हे 80 हजार रुपये मिलने थे। राशिद तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर बताया कि अहमदाबाद की मेहजबीन को दोनो बच्चो बेचने हेतु ले जा रहे थे। आरोपिया मेहजबीन को भी गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है।

इंदौर के निजी अस्पतालों में जाँच व उपचार शुल्क की सूची लगाना अनिवार्य

गिरफ्तार आरोपी –
01. बबली पति सलीम खां उम्र 40 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान
02. नासरा बी पति फारूख उम्र 24 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान
03. मोहम्मद हनीफ पिता अब्दुल रशीद उम्र 50 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान
04. राशिद शाह पिता शफीक शाह उम्र 40 साल निवासी झालरापाटन राजस्थान
05. जुलेखा पति राशिद शाह उम्र 40 साल निवासी झालरापाटन राजस्थान
06. मेहजबीन बी पति असफाक खान उम्र 34 साल निवासी मेहसाना गुजरात
07. 01 विधि विरुध बालक

सराहनीय कार्य-
संपूर्ण कारवाई में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उनि एल एन गिरी चौकी प्रभारी हुसैन टेकरी, उनि विजय बामनिया चौकी प्रभारी सरसी, उनि राकेश मेहरा, प्रआर मारकण्डेय मिश्रा, प्रआर विक्रमसिंह, प्रआर संजय आंजना आर अभिजीत, आर रविन्द्र चौहान, आर दीपराज, आर कमलेश डांगी, आर गोविंद पंवार, आर मनोज डाबी, आर मनोहर गायरी ,मआर रिंकु एवं सायवर सेल से उ नि राजा तिवारी प्रभारी सायबर सेल, प्र आर मनमोहन शर्मा, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास एवं आर राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related Articles

Back to top button