उज्जैनमध्यप्रदेश

पिता का इंतजार भी नहीं किया, पहले ही दुनिया को कह दिया अलविदा

बैंक मैनेजर की पत्नी ने देर रात शिवांस हाइराइज की 6वीं मंजिल से कूदकर जान दी

सुसाइड नोट में लिखा- ‘ये कदम उठाना आसान नहीं था, मिस यू…।’

समाचार आज @ उज्जैन

शहर की सबसे हाईप्रोफाइल हाउसिंग सोसायटी शिवांस हाइराइज में मंगलवार देर रात दिल को झकझोरदेने वाला हादसा हो गया। यहां किराये से रहनेवाले बैंक मैनेजर की पत्‍नी ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर जान दी। उनकी चीख सुनकर बिल्डिंग के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सुसाइड नोट भी जब्त किया है। महिला ने परिवार के लिए लिखा- ‘ये कदम उठाना आसान नहीं था, मिस यू…।’

30 साल की शिल्पा राजपूत 7 महीने पहले पति मोहित राजपूत के साथ इंदौर रोड हरी फाटक फोरलेन स्थित हाईराइज बिल्डिंग में रहने आई थी। आत्महत्या का कारण पारिवारिक समस्या बताया जा रहा है। शिल्पा वर्क फ्रॉम होम प्राइवेट जॉब करती थी। पति घट्टिया क्षेत्र स्थित यूको बैंक में मैनेजर हैं।

फैमिली को नहीं लाना था आप लोगों को….

मौके से पुलिस ने जो सुसाइड नोट जब्त किया है, उसमें शिल्पा ने लिखा है- ‘मेरे लिए आसान नहीं था ये बिल्कुल, बहुत कोशिश की, फैमिली को नहीं लाना था आप लोगों को, मुझे कोई शिकायत नहीं है किसी से,आप लोग मुझे माफ करना, मिस यू।’ सुसाइड नोट के आधार पर ही पुलिस ने यह आशंका जताई है कि पारिवारिक कारण ही मौत की वजह हो सकती है।

सिर के बल गिरने से मौके पर मौत

घटनास्थल से पुलिस ने ब्लड जब्त किया है। FSL अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी मौके पर पहुंचीं। महिला सिर के बल गिरी थी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सुसाइड नोट की जांच करवाएगी। महिला की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। मायका इंदौर के पास हातोद में है।

शव ले गये इंदौर

मृृतका के शव का बुधवार को जिला अस्‍पताल में पीएम किया गया। इसके बाद पिता व भाई शव को अंतिम संस्‍कार के लिए इंदौर ले गये। अस्‍पताल में पुलिस को परिजनोंं ने बताया कि घटना के करीब डेढ़ घंटे पहले मृतका की अपने पिता से बात हुई थी कि उसे यहां से ले जाओ। पिता ने भी जल्‍दी ही आने का कहा था, लेकिन उसके पहले ही यह घटना हो गई।

Related Articles

Back to top button