टीवी-सिनेमा

ranveer-became-ram-in-ramayana : एक और रामायण : 80 के दशक के राम अरुण गोविल बनेगे दशरथ

ranveer-became-ram-in-ramayana : नई रामायण में राम बने हैं रणवीर, केजीएफ के यश बनेगे रावण, सनी दत्त निभायेंगे हनुमान का किरदार और रानी कैकेयी के रोल में लारा दत्ता दिखेंगे

ranveer-became-ram-in-ramayana : रामानंद सागर की रामायण 80 के दशक में चर्चित हुई थी। दूरदर्शन पर यह रामायण ऐसी छायी थी कि प्रसारण के वक्त बड़े-बड़े शहरों में भी सन्नाटा छा जाता था। अब एक और रामायण जल्दी सामने आयेगी जिसमें सबकुछ बदला बदला नजर आयेगा। नीतेश तिवारी इस रामायण को बना रहे हैं।

इस फिल्म को नितेश तिवारी बना रहे हैं। फिल्म रामायण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। जिसस यह मालूम चलता है कि फिल्म में राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल को देखा जाएगा। वहीं, रानी कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता नजर आयेंगी। एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म सिटी में गुरुकुल का सेट तैयार हो चुका है। यहां फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में राम, लक्ष्मण और भरत के बचपन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शूटिंग कर रहे हैं। वहीं एक्टर शिशिर शर्मा इसमें गुरु वशिष्ठ के रोल में नजर आएंगे।

रणबीर बने हैं राम, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

जल्द ही रणबीर भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में देखे जाएंगे। भगवान राम के हाव भाव और भाषा शैली को सही तरह से फिल्माने के लिए रणबीर वॉयस और डिक्शन ट्रेनिंग (बोलने का तरीका) ले रहे हैं। रणबीर अपने रोल के साथ पूरी तरह से न्याय करना चाहते हैं। वो इस रोल के लिए घंटों प्रैक्टिस कर रहे हैं। रणबीर डायलॉग्स याद करके वीडियो बनाते हैं और अप्रूवल के लिए डायरेक्टर के पास भेजते हैं। अप्रूवल के हिसाब से वे अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान देना चाहते हैं।

तीन पार्ट में आयेगी रामायण

बताया जा रहा है कि नई रामायण तीन हिस्से में बनेगी। पहले खबरें थीं कि फिल्म अप्रैल में फ्लोर पर आ जाएगी। मेकर्स फिल्म रामायण को 3 पार्ट में रिलीज करेंगे। उम्मीद है कि पहला पार्ट अगले साल के सेकेंड हाफ तक रिलीज कर दिया जाएगा।

रावण, हनुमान और सीता के रोल में भी बड़े कलाकार

रणबीर के अलावा फिल्म में मां सीता के रोल में साई पल्लवी को कास्ट किया गया। वहीं, रावण के रोल में KGF स्टार यश देखे जा सकते हैं। इसके अलावा लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे और हनुमान के रोल में सनी देओल नजर आ सकते हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है।

Related Articles

Back to top button