महाकाल महालोक में मुस्लिम युवक घूम रहा था हिंदू युवती के साथ
महाकाल महालोक में घूमते देख हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने पकडक़र थाने पहुंचाया

उज्जैन के महाकाल लोक में शुक्रवार ०६ जून २०२५ को हिंदूवादी संगठनों ने एक मुस्लिम युवक के साथ घूमते हुये हिंदू युवती को पकड़ा है। भोपाल की युवती और उज्जैन जिले के बडऩगर के मुस्लिम युवक को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया।
शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया। मुस्लिम युवक को हिंदू लडक़ी के साथ एकांत में बैठे पाया गया। इसकी खबर जैसे ही हिंदूवादी संगठन के लोगों को लगी उन्होंने तुरंत महाकाल लोक में पहुंचकर लडक़ा-लडक़ी दोनों को पकड़ लिया और महाकाल थाना पुलिस को भी बुला लिया। भोपाल के रहने वाली युवती उज्जैन के एक कॉलेज में परीक्षा देने आई हुई थी। पुलिस ने युवती को परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंचाया।
महाकाल दर्शन के लिये आ रही युवतियों को भी हिंदू बनकर फंसा रहे लव जेहादी, लोगों ने सुनसान इलाके से युवती को बचाया
युवक ने पुलिस को बताया दोनों साथ पढ़ते हैं
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह भदौरिया ने बताया कि महाकाल थाना क्षेत्र के श्रीमहाकाल महालोक इंटरप्रिटेशन सेंटर में बडऩगर निवासी जावेद मंसूरी भोपाल की रहने वाली युवती को साथ लेकर पहुंचा था। दोनों महाकाल लोक के एकांत क्षेत्र में बैठे थे। जानकारी मिलने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बुलाकर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि युवती उसकी दोस्त है। दोनों साथ में पढ़ते हैं। वह युवती को उज्जैन स्टेशन से परीक्षा दिलाने लाया था। पुलिस ने युवती को देवास रोड स्थित परीक्षा केंद्र भेज दिया। उसके बाद उसके परिजनों से बात भी की, जिन्हें भोपाल से उज्जैन बुलाया गया है। उनके उज्जैन आने के बाद ही युवती को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
लव जिहाद का आरोप
कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाया है। हिंदू जागरण मंच के रीतेश माहेश्वरी ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मंदिर और परिसर की सुरक्षा और उक्त युवक के आने के उद्देश्य की गंभीरता की समीक्षा एवं जांच की जाए और मंदिर में विधर्मियों के प्रवेश को लेकर स्थाई रूप से रोक लगाई जाए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।