प्रेमजाल में फंसी युवती ने प्रताड़ना से तंग आकर जान दी, मुस्लिम लिवइन पाटर्नर का मकान तोड़ा
प्रेमजाल में फंसाने वाले के खिलाफ सकल हिंदू समाज एकजुट, परिवार ने 'लव जिहाद' की धाराएं लगाने की मांग उठाई

उज्जैन: उज्जैन के बड़नगर में प्रेमजाल में फंसी एक युवती की मौत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक मुस्लिम युवक मोनू के साथ रहने वाली शैलू नामक महिला की कथित प्रताड़ना से मौत के बाद तनाव बढ़ गया है। हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध और थाने के घेराव के बाद, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मोनू के मकान के अवैध हिस्से को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
परिवार ने लगाया गंभीर आरोप
22 वर्षीय शैलू पिछले दो साल से अपने परिवार को छोड़कर बड़नगर में मोनू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बाद में दोनों ने निकाह भी कर लिया था। सोमवार 29 सितंबर 2025 को परिवार को सूचना मिली कि शैलू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मंदिर जाने पर भी लगा दी थी पाबंदी
मृतिका के भाई मुकेश ने मोनू और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुकेश ने बताया कि शैलू पर मंदिर जाने की पाबंदी थी और उसे बिना बुर्का पहने बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। साथ ही, उस पर घर में कुरान पढ़ने का दबाव भी बनाया जाता था। परिवार का आरोप है कि ये सभी प्रताड़नाएं मौत की वजह बनीं।
हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया
शैलू की मौत की खबर मिलते ही मंगलवार 30 सितंबर 2025 को सकल हिन्दू समाज समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने बड़नगर थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने लगभग एक घंटे तक थाने के बाहर नारेबाजी की और प्रशासन से तीन प्रमुख मांगें की:
- आरोपी मोनू की तत्काल गिरफ्तारी हो।
- उस पर ‘लव जिहाद’ की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए।
- आरोपी के अवैध घर को तोड़ा जाए।
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक जितेंद्र पंड्या भी थाने पहुँचे और अधिकारियों को मामले में ‘लव जिहाद’ की धाराएं जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष दीपिका सिंह डोडिया ने भी घटना की पूरी जाँच की मांग की।
प्रशासन की तत्काल कार्रवाई
बढ़ते दबाव को देखते हुए, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। प्रदर्शन के कुछ ही देर बाद, गुलाब नगर स्थित आरोपी मोनू के घर के अवैध हिस्से को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया।
एसडीएम धीरेन्द्र पराशर ने प्रदर्शनकारियों को शांत करते हुए बताया कि मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
माँ की भावुक अपील: “ऐसी सजा मिले कि कोई लड़की लव जिहाद में न फंसे”
मृतिका की माँ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी को ऐसी कड़ी सजा मिलनी चाहिए कि कोई और लड़की ‘लव जिहाद’ के झांसे में न फंसे। उनकी यह भावुक अपील बताती है कि परिवार इस घटना को आत्महत्या के बजाय धर्मांतरण और प्रताड़ना से जोड़कर देख रहा है।



